उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र 7 अगस्त से होगा शुरू, कल बुलाई गई सर्वदलीय बैठक

KNEWS DESK… उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 7 अगस्त से शुरू होगा. यह सत्र 11 अगस्त तक चलेगा. 5 दिवसीय सत्र से पहले कल यानी 6 अगस्त को शाम 6 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. यह बैठक विधानभवन में होगी. यह सर्वदलीय बैठक विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में होगी, जिसमें सभी दलों के नेताओं से शांतिपूर्ण सत्र के लिए सहयोग मांगेंगे.

दरअसल आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने से पहले बुलाई गई बैठक में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, सदन के नेता सीएम योगी आदित्यनाथ, नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव, संजय निषाद (नेता विधानमंडल दल, निषाद पार्टी), आशीष पटेल ( नेता विधानमंडल दल, अपना दल), ओमप्रकाश राजभर (नेता विधानमंडल दल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी), राजपाल बालियान (नेता विधानमंडल दल, रालोद), उमाशंकर सिंह (नेता विधानमंडल दल, बसपा), आराधना मिश्रा “मोना” (नेता विधानमंडल दल, बसपा) पार्टी, कांग्रेस), राजा भैया (नेता विधानमंडल दल, कांग्रेस) विधानमंडल दल, जनसत्ता दल डेमोक्रेटिक) शामिल होंगे.

जानकारी के लिए बता दें कि यह इस साल का दूसरा विधानसभा सत्र है, इससे पहले विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू होकर 3 मार्च तक चला था. सोमवार से शुरू हो रहे इस विधानसभा सत्र में योगी सरकार कई प्रस्तावों को सदन में मंजूरी दिलाने की तैयारी कर रही है,  वहीं विपक्ष लगातार सदन में सरकार को घेरने की योजना बना रहा है. विपक्ष की बात करें तो महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बिजली समस्या, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था समेत कई ऐसे मुद्दे हैं, जिस पर उसने सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है और इन सभी मुद्दों पर सरकार को घेरता नजर आएगा. इससे पहले यूपी विधानसभा का बजट सत्र हंगामेदार रहा था. इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई.

यह भी पढ़ें… अमित शाह और नवीन पटनायक एक मंच पर बैठे, ओडिशा से दिल्ली तक सियासत गरमाई

About Post Author