उत्तरप्रदेश: 400 पार तो होगा ही होगा, ‘होली मिलन’ कार्यक्रम में बोलीं बीजेपी सांसद हेमा मालिनी

उत्तर प्रदेश- उत्तर प्रदेश के मथुरा से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार और मौजूदा सांसद हेमा मालिनी ने ‘होली मिलन’ कार्यक्रम का आयोजन किया। ‘होली मिलन’ उत्सव में लोगों की भारी भीड़ देखी गई। बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने मंच पर राधा-कृष्ण के साथ फूलों की होली खेली, डांस किया और गाना भी गाया, जिसे सुनकर वहां मौजूद लोग खुद को नाचने से रोक नहीं पाए।

‘होली मिलन में हमने नारा लगाया है 400 पार’

इस मौके पर हेमा मालिनी ने सभी को होली की बधाई दी। साथ ही उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए के 400 पार के नारे को भी दोहराया। हेमा मालिनी ने कहा, “होली ऐसा त्योहार है, प्यार और मिलन का है, सब लोग मिल रहे हैं, मुझसे बहुत नृत्य भी करवाया, उसके लिए धन्यवाद भी करती हूं। होली मिलन में हमने नारा लगाया है 400 पार, मोदी जी का जो कहना है, जो सपना है उसे हम साकार करेंगे। पूरे देशवासी हमारे साथ हैं, हमारे प्रधानमंत्री के साथ हैं और 400 पार तो होगा ही होगा।”

‘हेमा मालिनी की जीत निश्चित रूप से पांच लाख के ऊपर’

बीजेपी के राज्यसभा सांसद चौधरी तेजवीर सिंह ने विश्वास जताया कि लोकसभा चुनाव में हेमा मालिनी मथुरा से पांच लाख वोटों से जीतेंगी और बीजेपी की 400 से ज्यादा सीटें आएंगी। उन्होंने कहा कि 400 पार निश्चित रूप से है।विपक्ष कहीं दिखाई नहीं दे रहा है और मोदी जी का क्रेज इतना बढ़ता जा रहा है। मैं तो कह रहा हूं 450 तक भी पहुंच सकते हैं। ऐसा दिखाई दे रहा है पूरे देश में और हेमा मालिनी की जीत निश्चित रूप से पांच लाख के ऊपर से होगी।

बीजेपी विधायक राजेश चौधरी ने लोगों को होली की शुभकामनाएं दी और कहा कि देखिए दुनिया में कही भी होली सबसे ज्यादा मनाई जाती है, तो हमारे मथुरा, वृंदावन, ब्रज में मनाई जाती है। सबको होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं और बच्चा-बच्चा कह रहा है 400 पार। देश का ऐसा कोई नागरिक नहीं है जो ये न कह रहा हो कि एनडीए 400 पार जाएगा। कांग्रेस वाले ही कह रहे हैं और संसद में कह रहे हैं। तो इसमें कोई संदेह है ही नहीं है कि 400 पार जाएगी।

ये भी पढ़ें-    IPL 2024: दिन के दूसरे मुकाबले में आमने- सामने होंगी गुजरात और मुंबई की टीमें

About Post Author