उत्तर प्रदेश के संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का 94 साल की उम्र में हुआ निधन, लंबे समय से बीमार थे बर्क

KNEWS DESK  – यूपी के संभल से चर्चित सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क का 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया | उन्होंने मुरादाबाद के सिद्ध हॉस्पिटल में आज अंतिम सांस ली|

ख़राब स्वास्थ के चलते हुआ निधन 

बता दें कि संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद रहें डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क का काफी समय से स्वास्थ काफी ख़राब चल रहा था जिसके चलते मुरादाबाद के सिद्ध अस्पताल में भर्ती कराया गया था, अचानक तबियत बिगड़ने पर मंगलवार सुबह उन्हें आईसीयू में ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। डॉक्टर बर्क सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के काफी करीबी माने जाते हैं और उनका हाल पूछने के लिए भी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अस्पताल भी पहुंचे थे। उनके निधन ने समाजवादी पार्टी को बड़ी क्षति पहुंचाई है।

पांच बार सांसद और चार बार विधायक भी रह चुके डॉ. बर्क

आपको बता दें कि अक्सर विवादित बयानों में रह चुके हैं डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क संभल की सर जमीन पर 1930 पर जन्म लिया था। संभल से पांच बार सांसद और चार बार विधायक भी रह चुके डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क वर्ष 2019 के आम चुनाव में सपा- बसपा गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर संभल सीट से बड़ी जीत हासिल की थी| इस बार फिर लोकसभा 2024 का भी डॉक्टर शफीकुर्रहमान वर्क को प्रत्याशी घोषित किया गया था | उनके इंतकाल के बाद संभल जिले में  शोक की लहर है, जिसके चलते बाजार बंद कर दिए गये है |

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दी सांसद को श्रद्धांजलि

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सांसद को श्रद्धांजलि दी है। अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, “समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, कई बार के सांसद जनाब शफीकुर्रहमान बर्क साहब का इंतकाल, अत्यंत दु:खद। उनकी आत्मा को शांति दे भगवान | शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख देशने का संबल प्राप्त हो | भावभीनी श्रद्धांजलि!”

About Post Author