रमेश बिधूड़ी के अशोभनीय बयान पर पीएम मोदी की चुप्पी को लेकर बोले रालोद विधायक, ‘बीजेपी का अल्पसंख्यक प्रेम दिखावा है’

KNEWS DESK- शामली विधायक प्रसन्न चौधरी ने संसद में दानिश अली के खिलाफ कहे गए अपशब्द को निंदनीय बताया| उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा- बीजेपी का अल्पसंख्यक प्रेम दिखावा है| आजादी के 75 वर्षों बाद भी हक मांगने के लिए सड़कों पर धरना प्रदर्शन करना पड़ता है| उन्होंने आगे कहा कि शामली जनपद में किसानों का मिल पर 500 करोड़ रुपए बकाया है|

प्रसन्न चौधरी ने बताया कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शामली आए थे| उनके दौरे पर करीब 20 से 30 लाख रुपए खर्च हुए| उम्मीद थी कि उपमुख्यमंत्री शामली के किसानों की समस्या का समाधान करेंगे| गन्ना मूल्य बढ़ाने की घोषणा करेंगे लेकिन उन्होंने कुछ भी नहीं कहा| उन्होंने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य केवल बीजेपी के 80 सीट जीतने| विपक्षी गठबंधन के पास पीएम पद का चेहरा नहीं होने की बात करते हैं, जबकि राजनीति में हर वक्त गुंजाइश बनी रहती है| चेहरा बनने और बिगड़ने में समय नहीं लगता| उन्होंने कहा कि बात होनी चाहिए थी शामली में ट्रामा सेंटर की| विधानसभा सत्र में शामली के ट्रामा सेंटर का प्रश्न पूछने पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने आश्वासन दिया था लेकिन कुछ नहीं हुआ| उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट निर्माण के लिए धन जारी करने, कचहरी तैयार करने की बात होनी चाहिए थी लेकिन ऐसा कुछ नहीं कहा|

शामली विधायक ने कहा कि नई संसद भवन के उद्घाटन पर शुभ-शुभ बातें होनी चाहिए थीं लेकिन बीजेपी सांसद ने नहीं बल्कि बीजेपी सरकार ने असली रूप दिखा दिया| सदन में असंवैधानिक भाषा के इस्तेमाल की कठोर निंदा होनी चाहिए| रालोद विधायक ने कहा कि लखीमपुर खीरी में एक मंत्री का बेटा निहत्थे किसानों पर गाड़ी चढ़ा देता है लेकिन प्रधानमंत्री प्रकरण में कुछ नहीं बोलते| आरोपी बेटे के पिता को मंत्रिमंडल से नहीं हटाया गया| इसी तरह बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के विरुद्ध महिला खिलाड़ियों ने यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए|

शामली विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक शब्द भी नहीं बोला| सदन में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य पर हमला मामले में भी पीएम मोदी चुप हैं| आने वाले समय में जनता बीजेपी को वोट से चोट देगी| उन्होंने कहा कि बीजेपी नूंह में भी अल्पसंख्यक विरोधी एजेंडा चलकर हिंदू मुस्लिम झगड़ा कराना चाहती थी लेकिन जनता ने बीजेपी की साजिश को सफल नहीं होने दिया| अब जनता बीजेपी के झांसे में नहीं आनेवाली है| 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हर्जाना भरना पड़ेगा| जनता समझदार हो गई है, पासा पलटते देर नहीं लगती|

About Post Author