Women Day Special: दर्शकों की नस-नस से वाकिफ़… छोटे पर्दे की सबसे सफल महिला प्रोड्यूसर की कहानी

महिला दिवस स्पेशल, ये भारत में सोप ओपेरा क्वीन के नाम से मशहूर हैं. हर रात देश भर के लाखों लोगों को उनके लिविंग रूम में हंसाती और रुलाती हैं. लोग इनके मेलोड्रामाटिक टीवी शोज़ के इस कदर दीवाने हैं कि जब इनके एक पॉपुलर सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में मिहिर का किरदार मरा तो लाखों फैन्स फूट-फूट कर रोये. नतीजा ये हुआ कि इन्हें सीरियल में मिहिर की वापसी करवानी पड़ी. अब तक तो समझ ही गये होंगे हम बात कर रहे हैं टीवी के दर्शकों की नस-नस से वाकिफ सोप ओपेरा क्वीन एकता कपूर की.

 

एकता कपूर मुंबई बेस्ड बालाजी टेलीफिल्म्स की जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर और क्रिएटिव डायरेक्टर हैं. एकता सुपरस्टार अभिनेता जितेन्द्र और टीवी एवं फिल्म निर्माता शोभा कपूर की पुत्री हैं. इनके भाई तुषार कपूर भी अभिनेता हैं. एकता कपूर ने अपनी स्कूली पढ़ाई बांबे स्काटिश स्कूल, माहिम से की है। इसके बाद काॅलेज की पढ़ाई उन्होंने मीठीबाई काॅलेज से की है।

 

47 वर्षीय एकता ने 17 साल की छोटी उम्र से ही अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने एड एवं फिल्म मेकर कैलाश सुरेन्द्रनाथ के साथ इंटर्न की. इसके बाद उन्होंने प्रोड्यूसर बनने का निर्णय लिया. एकता ने कई डेली सोप ओपेरा, टेलीविजन सीरीज और फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। उनके सोप ओपेरा हम पांच, क्योंकि सांस भी कभी बहू थी, कहानी घर घर की, कसौटी जिंदगी की, कभी सौतन, कभी सहेली, कहीं तो होगा, किस देश में है मेरा दिल, कसम से, कुसुम, कुटुंब, बंदिनी, कितनी मोहब्बत है, तेरे लिए, प्यार की ये एक कहानी, परिचय-नई जिंदगी के सपनों का, गुमराह, क्या हुआ तेरा वादा, पवित्र रिश्ता, बड़े अच्छे लगते हैं, जोधा अकबर, पवित्र बंधन, कलश-एक विश्वास, कुमकुम भाग्य और ये हैं मोहब्बतें ने दर्शकों का अच्छा ख़ासा मनोरंजन किया है. वर्तमान में एकता द्वारा प्रोड्यूस किया गया सीरियल ‘नागिन’ दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. इस सीरियल के तीन पार्ट बन चुके हैं.

 

एकता ने साल 2001 में बड़े पर्दे पर हाथ आजमाने का सोचा और फिल्म क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता से उन्होंने बाॅलीवुड फिल्मों के प्रोडक्शन में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने कृष्णा काॅटेज , क्या कूल हैं हम के लिए काम किया जिसमें उनके भाई तुषार कपूर ही हीरो थे।

अब तक बालाजी टेलीफिल्म्स वन्स अपाॅन ए टाइम इन मुंबई, शोर इन द सिटी, रागिनी एमएमएस,द डर्टी पिक्चर, लुटेरा, वन्स अपाॅन ए टाइम इन मुंबई, रागिनी एमएमएस2, शादी के साइड एफेक्टस, मैं तेरा हीरो, एक विलेन, अजहर, उड़ता पंजाब, ग्रेट ग्रैंड मस्ती, हाफ गर्लफ्रेंड समेत 30 से ज्यादा फिल्में प्रोड्यूस कर चुका है. एकता कपूर टीवी और फिल्म जगत का जाना-माना नाम हैं. उन्होंने कई अभिनेता-अभिनेत्रियों को लॉन्च किया है. इनमें से कुछ अब फिल्म इंडस्ट्री में भी प्रवेश कर चुके हैं. एकता हमेशा नए टैलेंट को प्लेटफार्म मुहैया करवाती आयीं हैं. एशिया वीक मैगज़ीन ने एकता को मोस्ट पावरफुल कम्यूनिकेटर चुना था.

एकता को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है. बतौर प्रोड्यूसर उन्हें इंडियन टेलीविज़न अकैडमी अवार्ड्स, इंडियन टेली अवार्ड्स, एशियन टेलीविज़न अवार्ड्स, स्टार परिवार अवार्ड्स, गोल्ड अवार्ड्स, स्टारडस्ट अवार्ड्स समेत कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा एकता को द सोसाइटी एचीवर अवार्ड और द बेस्ट इंटरप्रेनुएर ऑफ़ द ईयर 2001 अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. 

 

About Post Author