प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर लौटे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से की मुलाकात, बताया अनूठा प्रयास

KNEWS DESK-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर के तहत विभिन्न देशों का दौरा कर भारत का पक्ष मजबूती से रखने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से मुलाकात की। यह मुलाकात अनौपचारिक माहौल में प्रधानमंत्री निवास के लॉन में हुई, जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपने अनुभव साझा किए और भविष्य के लिए सुझाव भी दिए।

इस मुलाकात में मौजूद कांग्रेस नेता शशि थरूर ने इसे एक “सकारात्मक और सहयोगात्मक संवाद” बताया। थरूर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने न केवल हर सदस्य से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की, बल्कि पूरे प्रतिनिधिमंडल के योगदान की सराहना भी की। थरूर के अनुसार, यह मुलाकात फॉर्मल बैठक से हटकर एक आत्मीय संवाद थी, जहां सभी ने अपने विचार खुले तौर पर रखे।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर इस बैठक की तस्वीरें साझा करते हुए डेलिगेशन में शामिल सभी सदस्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह मिशन भारत की वैश्विक छवि को सशक्त करने की दिशा में एक संगठित और सफल प्रयास था।

ऑपरेशन सिंदूर भारत सरकार की एक कूटनीतिक पहल थी, जिसके तहत 7 अलग-अलग डेलिगेशन समूहों ने 33 से अधिक देशों का दौरा किया। इन डेलिगेशन में 50 से अधिक सदस्य शामिल थे, जिनमें विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी थे। इनका उद्देश्य था — दुनिया भर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के प्रति वैश्विक समुदाय को सतर्क करना और भारत की स्थिति को मजबूती से रखना।

इस अभियान में शामिल प्रतिनिधियों ने विभिन्न देशों के नीति-निर्माताओं, थिंक टैंकों और मीडिया से मुलाकात की, जहां उन्होंने पाकिस्तान में पल रहे आतंकी संगठनों और उनके वैश्विक प्रभाव को उजागर किया। उन्होंने देशों से अपील की कि पाकिस्तान को किसी भी तरह की मदद देने से पहले गंभीरता से विचार किया जाए।

बैठक में शामिल सभी नेताओं ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि ऐसे प्रयासों को आगे भी जारी रखा जाए और भारत की वैश्विक नीति में बहुपक्षीय प्रतिनिधित्व को प्राथमिकता दी जाए। पीएम मोदी ने सभी सुझावों को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि भारत की विदेश नीति में समावेशी और प्रभावी दृष्टिकोण को बनाए रखा जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी की यह पहल भारत के लोकतांत्रिक ढांचे और सामूहिक प्रयासों की एक मिसाल मानी जा रही है, जहां राष्ट्रीय हितों के लिए राजनीतिक मतभेदों को दरकिनार कर सभी दल एक साथ खड़े नजर आए।

ये भी पढ़ें-  उम्र को लेकर मजाक बना रहे ट्रोलर को अमिताभ बच्चन ने दिया करारा जवाब, कहा – ‘मेरे मरण की बात करने…’

Leave a Reply

Your email address will not be published.