उम्र को लेकर मजाक बना रहे ट्रोलर को अमिताभ बच्चन ने दिया करारा जवाब, कहा – ‘मेरे मरण की बात करने…’

KNEWS DESK –  बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता और बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। चाहे दिन हो या रात, जब उनका मन करता है, वे अपने विचार और भावनाएं X पर अपने फैंस के साथ साझा कर देते हैं। लेकिन उनकी यह बेबाकी कई बार ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाती है। हाल ही में, 9 जून 2025 को देर रात किए गए एक ट्वीट पर एक ट्रोलर ने उनकी उम्र को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसका बिग बी ने अपने चिर-परिचित अंदाज में जवाब देकर ट्रोलर की बोलती बंद कर दी।
देर रात ट्वीट से शुरू हुआ विवाद
9 जून की रात अमिताभ बच्चन ने अपने X हैंडल पर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “T 5405 – गैजेट्स टूट जाते हैं… लंबे समय तक चलते हैं!” यह ट्वीट उनकी जिंदगी के प्रति सकारात्मक सोच और दीर्घायु को दर्शाता था। इस ट्वीट को देखकर उनके फैंस ने उनकी बात से सहमति जताई और उनकी तारीफ की। लेकिन इसी बीच एक सोशल मीडिया यूजर ने अमिताभ की उम्र को लेकर ऐसी टिप्पणी कर दी, जिसने न केवल बिग बी के फैंस को नाराज किया, बल्कि खुद अमिताभ को भी जवाब देने के लिए मजबूर कर दिया।
ट्रोलर की बदतमीजी और बिग बी का जवाब
ट्रोलर ने अमिताभ के ट्वीट के जवाब में लिखा, “समय से सो जाया करो, वरना लंबी उम्र भी नहीं टिकेगी।” इस टिप्पणी में न केवल अमिताभ की उम्र का मजाक उड़ाया गया, बल्कि एक बुजुर्ग व्यक्ति के प्रति असम्मानजनक रवैया भी झलका। लेकिन अमिताभ बच्चन, जो अपनी शालीनता और बुद्धिमत्ता के लिए मशहूर हैं, ने इस ट्रोलर को करारा जवाब दिया। उन्होंने लिखा, “मेरे मरण की बात करने के लिए धन्यवाद, ईश्वर की कृपा।”
इस जवाब में बिग बी ने न केवल ट्रोलर की टिप्पणी का जवाब दिया, बल्कि यह भी जता दिया कि जीवन और मृत्यु ईश्वर के हाथ में है। उनके इस जवाब ने ट्रोलर को चुप करा दिया, और फैंस ने उनकी इस शालीनता और बुद्धिमत्ता की जमकर तारीफ की। हालांकि, बाद में अमिताभ ने यह ट्वीट डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक यह सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था।
अमिताभ के इस जवाब के बाद उनके फैंस ने ट्रोलर को जमकर लताड़ लगाई। कई यूजर्स ने ट्रोलर की इस असभ्य टिप्पणी को शर्मनाक बताया और बिग बी के जवाब की तारीफ की। एक फैन ने लिखा, “अमिताभ सर, आपकी शालीनता और जवाब देने का अंदाज हर बार दिल जीत लेता है। ऐसे लोगों को सबक सिखाना जरूरी है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “एक बुजुर्ग व्यक्ति से इस तरह की बात करना उस ट्रोलर की सोच को दर्शाता है। बिग बी, आप हमेशा प्रेरणा हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published.