मुख्यमंत्री योगी ने नीतीश कुमार को 9वीं बार सीएम बनने की दी बधाई, पोस्ट शेयर कर कही ये बात

KNEWS DESK- बिहार की सत्ता में एक बार फिर परिवर्तन हो गया है| नीतीश कुमार ने आज 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली| नीतीश कुमार के साथ भाजपा के दो दिग्गज नेता सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली| इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और कई बड़े नेता मौजूद रहे| वहीं अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिहार की नई सरकार को बधाई दी है|

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बिहार की नई सरकार को बधाई दी है| सीएम योगी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-  नीतीश कुमार जी को बिहार राज्य के मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी जी एवं विजय सिन्हा जी को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई! पूर्ण विश्वास है कि बिहार में बनी डबल इंजन की सरकार आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में राज्य में सेवा, सुशासन और विकास के उत्कृष्ट मानक स्थापित करेगी|

बता दें कि सीएम योगी से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेडीयू चीफ नीतीश कुमार को बिहार का नया सीएम बनने की बधाई दी| उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर लिखा- बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और वहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी| नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा को उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मेरी बहुत-बहुत बधाई| मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य के मेरे परिवारजनों की सेवा करेगी|

About Post Author