छत्तीसगढ़ : सीएम बघेल ने कृषक सम्मेलन में योजनाओं के लिए जारी की धनराशि

KNEWS DESK… छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा ज़िला के सुमाभाठा में कृषक सह श्रमिक सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कृषक श्रमिक योजनाओं के लिए जारी होने वाले धनराशि की घोषणा की. इस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी उपस्थित रहे. CM भूपेश बघेल ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 24.52 लाख किसानों के बैंक खातों में कुल 1,895 करोड़ रुपये जारी किए. जबकि गोधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रेताओं को 5.16 करोड़ रुपये दिए गए.

दरअसल, राज्य के 33,642 गन्ना उत्पादकों को 57.18 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन भी दिया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना का भी शुभारंभ हुआ. इसके तहत श्रमिक बोर्ड के साथ 10 साल से रजिस्टर्ड 60 साल से ज्यादा उम्र के श्रमिकों को जीवन भर 1,500 रुपये की मासिक पेंशन दी जाएगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से छत्तीसगढ़ के 24.52 लाख किसानों के बैंक खातों में कुल 1,895 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. इसके साथ ही राज्य के 33 हजार 642 गन्ना उत्पादकों को 57 लाख 18 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि जारी की जाएगी. मुख्यमंत्री ने सभी को बधाई देते हुए बताया कि गोधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रेताओं को भी 5 करोड़ 16 लाख रुपया दिया जा रहा है.

About Post Author