CBI का महुआ मोइत्रा के खिलाफ बड़ा एक्शन, कैश फॉर क्वेरी मामले में तलाशी शुरू

KNEWS DESK – तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा के आवास सहित उनके परिसरों पर केन्द्रीय जांच ब्यूरो (CBI ) ने कथित कैश – फॉर- क्वेरी मामले में तलाशी शुरू कर दी है |

बता दें कि तृणमूल कांग्रेस नेता और निलंबित सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है| शनिवार सुबह सीबीआई ने मोइत्रा के कोलकाता स्थित आवास सहित कई अन्य स्थानों पर भी अधिकारियों द्वारा छापेमारी कर जांच की जा रही है| सीबीआई ने गुरुवार 21 मार्च को महुआ मोइत्रा के खिलाफ एफआईआर (FIR ) दर्ज की थी |

सीबीआई ने टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा के आवास की ली तलाशी | सीबीआई ने टीएमसी नेता  महुआ मोइत्रा के आवास की ली तलाशी|CBI searches TMC leader Mahua Moitra's  residenceछह माह के भीतर रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश

एंटी करप्शन संस्था लोकपाल के निर्देश पर सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज की है, जिसमे एजेंसी को छह माह के भीतर रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही CBI को हर महीने जाँच की स्थिति के बारे में आवधिक रिपोर्ट दाखिल करने के लिए भी कहा गया है|

टीएमसी उम्मीदवार के रूप फिर मैदान में  

दरअसल दिसम्बर में महुआ मोइत्रा को अनैतिक आचरण के लिए लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था|उन पर आरोप था की उन्होंने पैसे लेकर संसद में सवाल पूछे हैं|इसके साथ ही उन्होंने अपनी पार्लियामेंट्री लॉग इन आईडी को शेयर किया है| हालांकि इस सब आरोपों को महुआ मोइत्रा ने मानने से इंकार किया है| उन्होंने अपने निष्कासन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी, इसके साथ ही आगामी चुनावों के दौरान पश्चिम बंगाल की कृष्णा नगर सीट से चुनावी मैदान में उतरने जा रही हैं |

पीएम मोदी पर साधा था निशाना 

बता दें की टीएमसी (TMC) नेता महुआ मोइत्रा पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया था कि उद्योगपति गौतम अडानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य दूसरे लोगों पर हमला करने के लिए कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से कैश और गिफ्ट लिया था| इसके बदले में उन्होंने लोकसभा में सवाल पूछे थे और पीएम मोदी पर निशाना साधा था, जिसके बाद जमकर बवाल हुआ था और बीजेपी ने इस मुद्दे पर टीएमसी पर जमकर हमला भी बोला था |

About Post Author