नया 5G स्मार्टफोन रियल मी प्रो लॉन्‍च, जानिए इसके ख़ास फीचर

KNEWS DESK- रियल  मी ने भारत में अपने दो नए फोन रियल मी 11 प्रो और रियल मी 11 प्रो+  लॉन्‍च किया हैं, जो कि हाईटेक फीचर्स से लैस किया गया है| सीरीज की सबसे बड़ी खूबी उसका  200 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी कैमरा हैं  कंपनी का कहना है कि इस सेंसर से बेहतरीन पिक्चर ली जा सकती हैं और डेडिकेडेट मून मोड दिया गया है, जिसके जरिए चांद का खूबसूरत नजारा कैद किया जा सकता है। डिजाइन के लेवल पर भी इन स्‍मार्टफोन को बेहतरीन बनाया गया हैं। रियल मी 11 प्रो और रियल मी 11 प्रो+ कई साडी फीचर के साथ भारत में लॉन्‍च किया गया हैं ये है इसके फीचर –

रियलमी 11 प्रो  का बेस वेरिएंट 8GB रैम + 128GB स्‍टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 23,999 रुपये है। 8GB + 256GB वेरिएंट के दाम 24,999 रुपये हैं। 12GB+256GB वेरिएंट भी कंपनी लाई है, जो 27,999 रुपये का है। इसे 16 जून को अमेज़न और रियल मी वेबसाइट पर  रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए लाया जाएगा।

रियल मी  11 प्रो के स्‍पेसिफ‍िकेशंस और फीचर्स -रियल मी 11 प्रो  में 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और फुल एचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करता है। रियलमी ने इस फोन को मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर की ताकत दी है। यह मीडियाटेक का एकदम नया प्रोसेसर है और लावा अग्नि 2 5जी (Lava Agni 2 5G) स्‍मार्टफोन में भी मिलता है। रियल मी  11 प्रो फोन लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 13 ओएस पर चलता है, जिस पर रियलमी UI 4.0 की लेयर हैं ।

रियल मी  11 प्रो + के स्‍पेसिफ‍िकेशंस और फीचर्स – रियल मी  11 प्रो + में 6.70 इंच का फुल एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले दिया गया है। यह डिस्‍प्‍ले कर्व्‍ड है और ओलेड विजन के साथ आता है। डिस्‍प्‍ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट और 360Hz का टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। फोन को मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर से पैक किया गया है। इसमें 12GB रैम दी गई है। एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलने वाले रियल मी   11 प्रो + में 5 हजार एमएएच की बैटरी है, जो 100 वॉट का फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती हैं।

रियल मी  11 प्रो + में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। मेन कैमरा 200 मेगापिक्‍सल का है। साथ में 8 मेगापिक्‍सल और 2 मेगापिक्‍सल के सेंसर हैं। फ्रंट में 32 एमपी का सेल्‍फी सेंसर दिया गया है। 256 जीबी स्‍टोरेज वाले रियल मी  11 प्रो + की कैपिसिटी एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाई जा सकती है। यह वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी की खूबियों से लैस हैं । फोन में इन-डिस्‍प्‍ले फ‍िंगरप्रिंट सेंसर भी लगाया गया हैं।

About Post Author