CBI का बड़ा एक्शन, टीएमसी नेता शाहजहां शेख के नौ करीबी सहयोगियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया

दिल्ली- सीबीआई ने निलंबित टीएमसी नेता शाहजहां शेख के नौ करीबी सहयोगियों को सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी को शक है कि ये नौ लोग कथित तौर पर पांच जनवरी को पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर हुए हमले में शामिल थे।

शाहजहां शेख 14 मार्च तक केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में है। सीबीआई ने पांच जनवरी की घटना से संबंधित तीन मामलों की जांच अपने हाथ में ली है। बता दें कि 29 फरवरी को पुलिस ने शाहजहां शेख को गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ें-   बॉलीवुड स्टार्स कैटरीना कैफ, मृणाल ठाकुर और सूर्या मुंबई एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट, देखें तस्वीरें

About Post Author