स्मृति ईरानी ने यूक्रेन से आये भारतीयों का चार भाषाओं में किया स्वागत, बोली- भारत माता की जय

यूक्रेन से भारतीयों को लाने के लिए जारी ऑपरेशन गंगा के तहत भारतीयों को लाया जा रहा है। इस बीच बुधवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी यूक्रेन से लौटने वाले भारतीयों का स्वागत करने पहुंची। स्मृति ईरानी ने अलग तरह से छात्रों का स्वागत किया। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में बोलते हुए छात्रों का स्वागत किया।

समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में केंद्रीय मंत्री ईरानी कह रही हैं, ‘घर पर आपका स्वागत है. आपके परिवार सांसे रोक कर इंतजार कर रहे हैं. इसलिए मैं ज्यादा समय नहीं लूंगी. हम आभारी हैं कि हमारी प्रार्थनाओं को सुना गया। आपने सबसे चुनौतीपूर्ण समय में अनुकरणीय साहस दिखाया है. आइए फ्लाइट क्रू को भी धन्यवाद दिय जाए.’

स्मृति ईरानी ने वीडियो के आखिर में कहा, ‘भारत माता की जय.’ ऑपरेशन गंगा के तहत भारतीयों की वापसी हो रही है. लेकिन यूक्रेन के एयरस्पेस बंद होने की वजह से मुसीबत बढ़ गई है. लेकिन सरकार अपनी भरपूर कोशिश कर रही है।

About Post Author