राहुल गांधी का पंजाब दौरा आज, जालंधर में करेंगे वर्चुअल रैली

स्वर्णमंदिर में मत्था टेकेंगे राहुल

अमृतसर- राज्य में होने वाले वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश की सत्तारूढ़ कांग्रेस ने कमर कस ली है। इसी को ध्यान में रखते हुये कांग्रेस के दिग्गजों का प्रदेश में दौरा जारी है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक आज कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी प्रदेश का दौरा करने वाले हैं। वो आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जालंधर में वर्चुअल रैली करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। जालंधर में पार्टी कार्यकर्ताओं की वर्चुअल रैली करने से पूर्व कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकेंगे।

पूरी तैयारी से रण में उतरी कांग्रेस

राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत से रण में उतर चुकी है, यही वजह है कि पार्टी ने बीते दिनों ही अपने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी है। लगातार आ रहे पार्टी के कड़ी टक्कर वाले एक्जिट पोल को ध्यान में रखते हुये पार्टी ने पूरी तैयारी अपने रणबांकुरों को तैयार कर लिया है, और यही वजह है कि आज राहुल गांधी जैसे पार्टी के बड़े दिग्गज राज्य में पार्टी नेताओं को जीत का मंत्र देंगे साथ ही चुनाव में विजय कैसे मिले इसकी भूमिका तैयार करेंगे।

About Post Author