बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, पूर्व सीएम बीसी खंडूरी की बेटी सहित 9 प्रत्याशियों पर मुहर

इन प्रत्याशियों पर खेला दांव

देहरादून- प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों की बजी रणभेरी के बीच तैयारी से उतरी बीजेपी ने आज अपनी दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक इस लिस्ट में 9 नये उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही कई उम्मीदवारों के टिकट को काट भी दिया है। इस बार की लिस्ट में बड़े चेहरे के रूप में राज्य के पूर्व सीएम वीसी खंडूरी की बेटी ऋतु खंडूरी पर भी पार्टी ने दांव खेला है। इस चुनाव में पार्टी ने किसे कहाँ से टिकट  दिया है, आईये देखते हैं..

कोटद्वार-ऋतु खंडूडी
लालकुआं- मोहन सिंह बिष्ट
हल्द्वानी- जोगेंद्रपाल सिंह रौतेला
रुद्रपुर- शिव अरोड़ा व केदारनाथ- शैलारानी रावत
झबरेड़ा-राजपाल सिंह
पिरान कलियर – मुनीश सैनी
रानीखेत- प्रमोद नैनवाल
जागेश्वर-मोहन सिंह मेहरा

इनका पत्ता हुआ गुल

सूत्र बताते हैं कि पार्टी ने इस चुनाव में की गयी समीक्षा के बाद इन प्रत्याशियों पर अपना दांव इस  बार नहीं खेला है, और इनका टिकट काट दिया है। जिसमे पिरान कलियर जयभगवान का टिकट काट कर मुनीश सैनी पर पार्टी ने बड़ा दांव खेला है। साथ ही

जागेश्वर- सुभाष पांडे
लालकुआं-नवीन दुम्का का टिकट काट कर उपरोक्त प्रत्याशियों पर पार्टी ने दांव खेला है।

फिलहाल अब देखना ये है कि पार्टी अपने द्वारा घोषित उम्मीदवारों पर कितना सफल हो पाती है।

About Post Author