राज्यसभा चुनाव को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने AAP पर साधा निशाना, जानें ट्वीट कर क्या बोलें सिद्धू

चंडीगढ़: पंजाब में मिली हार के बाद कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते नजर आ रहे है। राज्यसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवारों को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह को छोड़कर बाकी नामांकन के लिए बाकी दिए गए नाम ‘पंजाब के साथ विश्वासघात’ है।

आम आदमी पार्टी ने 31 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के संस्थापक अशोक मित्तल, पार्टी नेता राघव चड्ढा, आईआईटी दिल्ली के फैकल्टी संदीप पाठक और उद्योगपति संजीव अरोड़ा को नामित किया है।

इन सभी उम्मीदवारों ने सोमवार को पंजाब विधानसभा कॉम्प्लेक्स में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. राज्यसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के इन प्रत्याशियों को लेकर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। सिद्धू ने ट्वीट करते हुए कहा कि, दिल्ली के रिमोट कंट्रोल के लिए नई बैटरियां, चमचमा रही हैं. सिर्फ हरभजन सिंह अपवाद हैं, बाकी बैटरियां पंजाब के साथ विश्वासघात है।

पंजाब से 5 राज्यसभा सदस्य, जिनमें सुखदेव सिंह ढींढसा, प्रताप सिंह बाजवा, श्वैत मलिक, नरेश गुजराल और शमशेर सिंह डूल्लो का कार्यकाल 19 अप्रैल को समाप्त हो जाएगा. राज्यसभा चुनावों के लिए 5 नए उम्मीदवारों को लेकर कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल ने आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला बोला है।

About Post Author