गुलाम नबी आजाद ने धर्मांतरण को बताया नेक काम, बोले इसमें कुछ भी गलत नहीं

क्रिसमस कार्यक्रम में पहुंचे हुये थे आजाद

जम्मू-कश्मीर- उधमपुर जिले में एक क्रिसमस समारोह में शामिल होने पहुँचे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद ने धर्मांतरण पर एक बड़ा बयान देते हुये कहा है कि अगर कोई व्यक्ति या संगठन किसी को बिना तलवार के जोर पर, या बिना धमकाये, डराये किसी का धर्मांतरण कराता है तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है। उन्होने कहीं वो व्यक्ति अपने विचारों से लोगों को आकर्षित कर रहा है, और लोग उसकी ओर आ रहे हैं।

बोले आजाद, धर्मांतरण करने या कराने वाले दोनों गलत नहीं होते

अपने वकतव्य के दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि हर बार धर्मांतरण करने या कराने वाले दोनों गलत नहीं होते। उन्होने कहा कि लोग प्रभावित होकर ऐसा करते हैं न कि किसी के डर से आजाद ने कहा, ‘आप अपने अच्छे काम, मानव सेवा और राजनीति के दम पर जो चाहें हासिल कर सकते हैं. लोगों को बांटने और नफरत फैलाने से हमारे देश, धर्म और समाज को ही नुकसान होगा.

About Post Author