क्रिसमस का पवित्र पर्व आज, पीएम मोदी ने दी क्रिसमस की शुभकामनायें

दे भर में आज मनाया जा रहा क्रिसमस का त्योहार

दिल्ली- आज पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है। देश के अलग-अलग शहरों में रहने वाले ईसाई समाज में इस त्योहार का उत्साह देखा जा सकता है। आज इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीटर हैंडल से सभी देशवासियों को प्रभु ईशू का जन्मदिन की शुभकामनायें देते हुये उन्हें शांति का प्रतीक बताया है।

पीएम ने ट्वीट में लिखा…

प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘सभी को क्रिसमस की बधाई! हम यीशु मसीह के जीवन और महान शिक्षाओं को याद करते हैं जिन्होंने सेवा, दया और नम्रता पर सबसे अधिक जोर दिया। उधर आज इस मौके पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने भी शुभकामनायें दीं।

About Post Author