उत्तराखंड चुनाव 2022: प्रचार आखिरी दिन गरजे PM मोदी, कहा-‘कांग्रेस पहले वादे करेगी, फिर घोटाले’

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा के चुनावो की तरीके नज़दीक है, ऐसे में पार्टिया ज़ोरो-शोरो से प्रचार कर रही है। इसी क्रम में प्रचार के आखिरी दिन है शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी रैली के दौरान कहा कि, कांग्रेस की दशकों से एक ही पॉलिसी रही है, चुनाव में बड़े-बड़े वादे करो, सरकार बनाओ और फिर वादे पूरे नहीं, घोटाले-भ्रष्टाचार करो इस बार भी जो वादे इन्होंने किए हैं, वो झूठ का पुलिंदा है।

इसके साथ पीएम ने कहा, ‘अफवाह फैलाने वाले नहीं चाहते थे कि वैक्सीन का कवच पाने के बाद रोजगार और उद्योग धंधे फिर से चल पड़ें। ये सोचते थे कि सब कुछ पटरी पर आ जाएगा तो ये मोदी को गाली कैसे देंगे. भारत को बदनाम कैसे करेंगे, लेकिन ये लोग उत्तराखंड का सामर्थ्य भूल जाते हैं।

उत्तराखंड के लोग एक भारत: PM
इसके साथ पीएम मोदी ने कहा कि, आप एक भारत-श्रेष्ठ भारत की जीवंत तस्वीर हैं. आपने आज उत्तराखंड में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार पर मुहर लगा दी है एक प्रकार से. आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है और मेरी इस चुनाव में उत्तराखंड की अंतिम प्रचार सभा आपके आशीर्वाद से पूरी होने वाली है।

About Post Author