भारत में हुंडई की नई i20 N Line बिक्री के लिए हुई उपलब्ध, जानिए विस्तार में

KNEWS DESK – भारत में वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी i20 N Line को बिक्री के लिए पेश कर दिया है| इस अपडेटेड मॉडल रेंज में दो ट्रिम N6 और N8 शामिल हैं|कंपनी ने कई बेहतरीन फीचर्स के साथ कार को पेश किया है|कार में एक नया मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है|आपको कार के बारे में विस्तार से बताते हैं|

डिजाइन

hyundai i20 N Line की सबसे बड़ी खासियत इसका फ्रेश एक्सटीरियर डिज़ाइन है| इसमें सिग्नेचर एलईडी डीआरएल के साथ नए डिजाइन वाले एलईडी हेडलैंप, एक आकर्षक पैरामीट्रिक फ्रंट ग्रिल और एन ब्रांडिंग से सजे आकर्षक 16-इंच के अलॉय व्हील शामिल हैं|

फीचर्स

hyundai i20 N लाइन में ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं, जिसमें 60 से अधिक कनेक्टेड कार फीचर्स, मैपिंग और इन्फोटेनमेंट के लिए ओटीए अपडेट, 52 हिंग्लिश वॉयस कमांड, 127 एम्बेडेड वीआर कमांड, 10 लोकल लैंग्वेज को सपोर्ट करने वाला एक मल्टी लैंग्वेज यूआई, 2 अंतर्राष्ट्रीय भाषाएं  और सी-टाइप चार्जिंग स्लॉट जैसे अन्य ढेर सारे फीचर्स हैं|

इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 35 सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, सीटबेल्ट के साथ 3-पॉइंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, सभी डिस्क ब्रेक और ऑटोमेटिक हेडलैंप शामिल हैं|

इंटीरियर

नई hyundai i20 N लाइन में एक स्पोर्टी ब्लैक इंटीरियर है जो वाइब्रेंट रेड एक्सेंट के साथ काफी स्पोर्टी लगता है| केबिन में एन लोगो लगा 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एक नया इंफोटेनमेंट सिस्टम, लेदर कवर्ड गियर शिफ्टर, एन लोगो वाली लेदर सीट्स और रेड एंबियंट लाइटिंग शामिल है|

हुंडई i20 एन लाइन की कीमत

नई hyundai i20 एन लाइन के N6 मैनुअल वेरिएंट की कीमत 9,99,490 रुपये है, जबकि N6 DCT वेरिएंट 11,09,900 रुपये है| वहीं N8 मैनुअल ट्रांसमिशन मॉडल की कीमत 11,21,900 रुपये है और N8 DCT वेरिएंट की 12,31,900 रुपये है|

उपलब्ध 

यह स्पोर्टी हैचबैक पांच सिंगल-टोन और दो डुअल-टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें एक नया एबिस ब्लैक शेड, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे, थंडर ब्लू, स्टार्री नाइट, एटलस व्हाइट विद एबिस ब्लैक रूफ और ब्लैक रूफ के साथ थंडर ब्लू शामिल हैं| हुंडई ने नई i20 N लाइन को 3 साल/100,000 किमी की वारंटी के साथ-साथ एक्सटेंडेड वारंटी का भी विकल्प पेश किया है|  इस कार का मुकाबला मारुति बलेनो ओर टाटा अल्ट्रोज जैसी कारों से होता है

About Post Author