Dayalpur Railway Station: लोग टिकट तो लेते हैं लेकिन कभी नहीं करते सफर, ये है अनोखा रेलवे स्टेशन

KNEWS DESK- आपने बिना टिकट के सफर करने की बात तो सुनी होगी लेकिन आज हम आपको एक ऐसे स्टेशन के बारे में बताएंगे जहां पर लोग टिकट तो खरीदते हैं लेकिन सफर नहीं करते क्योंकि बहुत से लोग ऐसी बातों से आज भी अनजान है तो चलिए आपको बताते हैं-

टिकट खरीदने के बावजूद लोग नहीं करते सफर

यह अनोखा रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्थित है और इसका नाम दयालपुर रेलवे स्टेशन है इस रेलवे स्टेशन के आसपास के लोग हर दिन यहां से टिकट तो खरीदते हैं पर जाते कभी नहीं दरअसल 2016 में भारतीय रेलवे ने दयालपुर रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया गया था आपको बता दें कि अगर मेन लाइन पर कोई रेलवे स्टेशन मौजूद है तो वहां हर दिन कम से कम 50 टिकट दिखने चाहिए वहीं अगर कोई स्टेशन ब्रांच लाइन पर है तो वहां कम से कम 25 टिकट कटने चाहिए इसी कारण दयालपुर रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया गया इसके बाद लोगों की कई अर्जी के बाद इसे फिर बहाल किया गया और तब से यहां के लोग स्टेशन को जीवित रखने के लिए स्टेशन से रोजाना टिकट खरीदते हैं|

मिली जानकारी के अनुसार, देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु ने 1954 में तत्कालीन रेलवे मंत्री लाल बहादुर शास्त्री से आग्रह करके दयालपुर में रेलवे स्टेशन बनाए जाने की मांग की थी. जिसके बनने के लगभग 50 साल तक सब कुछ ठीक चलता रहा| गांव वालों के लिए रेलवे का सफर आसान हो गया था|

About Post Author