लोकसभा चुनाव 2024: पश्चिम बंगाल में 11 बजे तक 31.25% हुआ मतदान, जानें अपडेट

KNEWS DESK- लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल यानी आज सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा| बता दें कि 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 88 सीटों पर वोटिंग जारी है| वहीं पश्चिम बंगाल की 3 सीटों दार्जिलिंग, रायगंज व बालुरघाट के लिए मतदान जारी है| दूसरे चरण की वोटिंग में 11 बजे तक हुए मतदान के आंकड़ें भी सामने आ गए हैं| चलिए आपको पश्चिम बंगाल की तीन लोकसभा सीटों पर 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत बताते हैं|

पश्चिम बंगाल में 11 बजे तक 31.25 प्रतिशत हुआ मतदान

दार्जिलिंग- 32.75%

रायगंज- 32.51%

बालुरघाट- 28.11%

आपको बता दें, लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तरी पश्चिम बंगाल की तीन सीटों दार्जिलिंग, बालुरघाट और रायगंज निर्वाचन क्षेत्रों में हो रहा मतदान शाम छह बजे तक चलेगा| दार्जिलिंग सीट पर बीजेपी के राजू बिस्ता का मुकाबला टीएमसी के गोपाल लामा और कांग्रेस के मुनीश तमांग से है| राज्य बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार सहित कुल 47 उम्मीदवार तीन सीटों के लिए मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला 51.17 लाख लोग करेंगे|

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.