KNEWS DESK, WhatsApp पर जल्द ही एक नया फीचर आने वाला है| इस अपकमिंग फीचर से विदेशी भाषा ऑटोमैटिक आपकी भाषा में ट्रांसलेट हो जाएगी|
WhatsApp ऑटोमैटिक ट्रांसलेशन फीचर ला रहा है| जिससे WhatsApp यूजर्स आसानी से विदेशी भाषा या अंजान लैंग्वेज समझ सकेंगे| वहीं यह फीचर मैनुअल नहीं ऑटोमैटिक काम करेगा| जिसकी जानकारी WhatsApp के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने शेयर की है| WABetaInfo के मुताबिक पता चला है, Meta अपने ऐप में ट्रांसलेशन फीचर पर काम कर रहा है| यहां यूजर्स खुद तय कर सकते हैं कि उन्हें ऑटोमैटिक ट्रांसलेशन का फीचर चाहिए या नहीं| वहीं रिपोर्ट ने बताया, यह फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज में है| इसका फोकस ट्रांसलेट एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना है| इस फीचर को लाने का मकसद यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना है| इसके अलावा यदि आप लोगों के पास कोई मैसेज आता है, जो आपकी भाषा का नहीं है और उसे आप समझ नहीं पा रहे हैं तो उसे ट्रांसलेट करने के लिए पहले सिलेक्ट करके उसे ट्रांसलेट करते हैं|वहीं अब इसकी जगह आप ऑटोमैटिक ट्रांसलेशन का फीचर चुन सकते हैं, जो सभी इनकमिंग मैसेज को ऑटोमैटिक ट्रांसलेट करता है| यदि आपको ट्रांसलेशन की जरूरत पड़ती है तो बेहतर रिजल्ट के लिए आपको WhatsApp के अंदर लैंग्वेज पैक डाउनलोड करना होगा|