विवो अपना Vivo X100 सीरीज फोन जल्द करेगा लॉन्च, फोटोग्राफी के लिए है बेस्ट

KNEWS DESK – स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo अपना नया स्मार्टफोन Vivo X100 सीरीज चीन में 13 नवंबर को लॉन्च करने जा रही है| इस सीरिज में कंपनी ने तीन फोन्स को पेश करेगी जिसमें Vivo X100, Vivo X100 Pro और Vivo X100 Pro+ स्मार्टफोन शामिल होने की उम्मीद है| इस सीरिज की काफी लंबे समय से चर्चा हो रही है| अब फोन की कैमरा डिटेल्स लीक हो गई हैं जिससे पता चलता है कि इसके बेस वर्जन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है जिसमें Sony IMX920 प्राइमरी सेंसर होगा| Vivo X100 और Vivo X100 प्रो को मीडियाटेक डायमेंसिटी 9300 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है|

vivo X100 design revealed - GSMArena.com news

कैमरा स्पेसिफिकेशन

वीबो पर Vivo X100 और Vivo X100 प्रो के कैमरा स्पेसिफिकेशन लीक हुए हैं| लीक रिपोर्ट के अनुसार, Vivo X100 के रियर कैमरा सेटअप में f/1.57 अपर्चर वाला Sony IMX920 प्राइमरी सेंसर, 15mm फोकल लेंथ वाला Samsung ISOCELL JN1 वाइड-एंगल लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम और f/2.57 अपर्चर दिया जा सकता है| ओमनीविजन OV64B पेरिस्कोप टेलीफोटो मैक्रो कैमरा भी दिए जाने की उम्मीद है|

Vivo X100, Vivo X100 Pro Camera Details Leak Online; Tipped to Be World's  First Phones to Feature LPDDR5T RAM | Technology News

कहा जा रहा है कि Vivo X100 के कैमरा हाउसिंग को वेरियो-टेसर लेबल दिया गया है| कैमरा सिस्टम के अपर्चर की रेंज और फोकल लेंथ को भी बेहतर किए जाने की उम्मीद है| साथ ही फोन में पंच होल कटआउट दिया गया है जो 1.5K BOE कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आ सकता है| Vivo X100 सीरीज को चीन में 13 नवंबर को शाम 7 बजे लॉन्च किया जाएगा जो भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे लॉन्च होगा|

लो पावर डबल डाटा रेट

Vivo X100 सीरीज दुनिया के पहले लो पावर डबल डाटा रेट 5 टर्बो (LPDDR5T)-पावर्ड स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया जा सकता है| Vivo X100 और Vivo X100 प्रो दोनों मीडियाटेक के अपकमिंग प्रोसेसर से लैस हो सकते हैं| वहीं, यह खबर आ रही है कि Vivo X100 Pro+ हाल ही में लॉन्च हुए स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC के साथ आ सकता है| इसकी शुरुआती कीमत CNY 3,999 यानी करीब 45,500 रुपये हो सकती है|

About Post Author