ये 5 Flagship स्मार्टफोन हो सकते है, आपके लिए iPhone 14 के अच्छे अल्टरनेटिव ऑप्शन

technology desk, Apple का लेटेस्ट आईफोन 14 एक अच्छा फोन है, लेकिन 80 हजार रुपये की कीमत में iPhone 13 पर सीमित अपग्रेड के साथ आता है। इस मामले में इसे वैल्यू फॉर मनी फोन नहीं कहा जाएगा। इस कीमत पर मार्केट में कई और अच्छे फोन भी उपलब्ध हैं, जो कम कीमत में आईफोन 14 के अच्छे अल्टरनेटिव ऑप्शन हैं….

Google pixel 7 Pro

गूगल की ओर से आने वाला पिक्सल 7 प्रो बेस्ट वैल्यू फॉर मनी फोन है। इस फोन की कीमत 84,999 रुपये है। फोन में जिरकोनिका-ब्लास्टेड एल्युमीनियम बॉडी डिजाइन मिलती है। Google pixel 7 Pro में Tensor G2 प्रोसेसर के साथ सिक्योरिटी के लिए Titan M2 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है। फोन में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की स्टोरेज मिलती है। Google pixel 7 Pro में 6.7 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

OnePlus 11

यह वनप्लस का लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन है। फोन की शुरुआती कीमत 56,999 रुपये है। फोन में  सबसे फास्ट एंड्रॉयड प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 और 6.7 इंच की 2K रिजॉल्यूशन डिस्प्ले का सपोर्ट मिलता है। फोन में थर्ड जेनरेशन Hasselblad कैमरा सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Samsung Galaxy S23

सैमसंग के इस फोन की शुरुआती कीमत 74,999 रुपये है। यह एंड्रॉयड यूजर्स के लिए आईफोन 14 का बेस्ट अल्टरनेटिव है। गैलेक्सी एस 23 में 6.1 इंच की Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसके साथ HDR10+ का भी सपोर्ट है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन मिलती है। फोन में कस्टमाइज स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। इसके साथ 8 जीबी तक LPDDR5X रैम और 256 जीबी तक UFS 4.0 की स्टोरेज का सपोर्ट है।

iQoo 11 5G

आईकू का यह फोन 16GB रैम और सबसे फास्ट एंड्रॉयड प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 से लैस है। iQoo 11 5G के साथ 120 वाट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। iQoo 11 5G में 6.78 इंच की E6 एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले मिलती है, जिसमें रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज और रिजॉल्यूशन 2K है। फोन एंड्रॉयड 13 आधारित फनटच ओएस कस्टम स्किन के साथ आता है। iQoo 11 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। कैमरे के साथ वीवो का नया V2 कस्टम Image Signal Processor (ISP) का सपोर्ट दिया गया है।

iPhone 13 

आईफोन की लेटेस्ट सीरीज के साथ आईफोन 13 की कीमत में कटौती की गई थी। इस फोन को iphone 14 से 10 हजार कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। जबकि दोनों फोन में लगभग एक जैसे स्पेसिफिकेशन हैं। iPhone 13 में 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दी गई है। फोन में 5nm वाला A15 बायोनिक चिपसेट है।

About Post Author