टेक्नो कंपनी ने भारत में अपना स्मार्टफोन मात्र ₹5,999 में किया लॉन्च, मेड इन इंडिया फोन में मिलेंगे कई फीचर्स

KNEWS DESK –  भारत में हमेशा बजट स्मार्टफोन की मांग काफी ज्यादा रहती है, लेकिन उन्हें ज्यादा अच्छे विकल्प नहीं मिल पाते हैं| टेक्नो कंपनी ने पिछले कुछ सालों से भारत में काफी नाम कमाया है| इस कंपनी ने कम कीमत में ज्यादा अच्छे स्पेसिफिकेशन्स वाले स्मार्टफोन को लॉन्च करके बजट रेंज में अपना दम दिखाया है| इस बार भी टेक्नो ने ऐसा ही किया है| आज यानी 3 जनवरी को इस कंपनी ने भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसमें कमाल के फीचर्स होने के बावजूद भी कीमत सिर्फ 5,999 रुपये ही है| यह एक मेड इन इंडिया स्मार्टफोन है|

Tecno Pop 8 Unboxing And Review: Amazing iPhone Clone? - YouTube

कम कीमत 

इस फोन का नाम Tecno Pop 8 है| फोन को अक्टूबर 2023 में ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया था| इस फोन में 6.56 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है, जो डॉट-इन डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है| इस फोन में डायनमिक पोर्ट फीचर दिया गया है, जो आईफोन के डायनमिक आइलैंड फीचर जैसा काम करता है, जिसके जरिए यूजर्स को क्विक नोटिफिकेन्स मिलती है| फोन का फ्रंट पैनल पांडा ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है|

स्टोरेज

इस फोन में Unisoc T606 SoC का इस्तेमाल किया गया है, जो 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, लेकिन फोन में 4GB का एक्सटेंडेड रैम भी दिया गया है, जिसके जरिए इस फोन का रैम 8GB तक भी हो सकता है| स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है| यह फोन एंड्रॉयड 13 गो एडिशन पर बेस्ट ओएस HioS 13 पर रन करता है|

स्पेसिफिकेशन्स

इस फोन के पिछले हिस्से में 12MP का डुअल कैमरा सेटअप लगाया दिया गया है, जो डुअल एलईडी लाइट के साथ आता है| फोन के अगले हिस्से में 8MP का एक सेंसर दिया गया है, और फ्रंट साइड में भी यूजर्स को डुअल एलईडी स्लिट फ्लैशलाइट की सुविधा मिलेगी|

फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है, जो 10W के वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है| इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी जैसी तमाम फीचर्स दिए गए हैं|

कलर, कीमत, ऑफर और बिक्री

इस फोन को ग्रेविटी ब्लैक और मिस्ट्री व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है| कंपनी ने इस फोन का एकमात्र वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 6,499 रुपये है, लेकिन सीमित समय के लिए इस फोन का एक स्पेशल प्राइज रखा गया है, जो 5,999 रुपये है| यह स्पेशल प्राइज बैंक ऑफर्स के साथ दिया जाएगा| इस फोन की बिक्री अमेज़न पर 9 जनवरी से शुरू होगी|

यह भी पढ़ें – एथर 6 जनवरी को अपना Ather E2W करेगा लॉन्च, जानिए फीचर्स

About Post Author