एथर 6 जनवरी को अपना Ather E2W करेगा लॉन्च, जानिए फीचर्स

KNEWS DESK –  इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर एथर एनर्जी 6 जनवरी को अपने एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करने जा रही है, जिसका नाम ‘450 एपेक्स’ है| जिसकी जानकारी कम्पनी ने हाल में अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दी है|

Ather 450 Plus, 450X Get New SmartEco Mode In Latest Update

बुकिंग हो चुकी है स्टार्ट

कंपनी की तरफ से जारी किये टीजर में इसके बॉडी पैनल को ट्रांसपेरेंट रूप में देखा जा सकता है| वहीं इसकी बुकिंग 19 दिसंबर से शुरू की जा चुकी है, जिसके लिए ग्राहक 2,500 रुपए के अमाउंट के साथ इसे बुक कर सकते हैं| हालंकि इसकी डिलीवरी मार्च 2024 के आसपास किये जाने की संभावना है|

डिजाइन

कंपनी की तरफ से जारी किये टीजर से इसकी डिजाइन का अंदाजा लगाया जा सकता है| जोकि इसके नए इलेक्ट्रिक स्कूटर 450X की तरह ही हो सकती है| वहीं लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 प्रो से हो सकती है|

किफयती इलेक्ट्रिक स्कूटर हो चुका है लॉन्च

कंपनी ने पिछली साल घरेलू बाजार में अपना किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर 450S की लॉन्चिंग की थी| वहीं अब कंपनी का फोकस अब अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज में बढ़ोतरी करने पर है|

ट्रांसपेरेंट बॉडी पैनल 

कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर की गयी फोटो के मुताबिक, इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के साइड पैनल ट्रांसपेरेंट दिखाई दे रहे हैं| अभी इसके बारे में और ज्यादा जानकारी नहीं दी गयी है|

सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्कूटर

एथर के इस स्कूटर के लिए कयास लगाए जा रहे हैं, कि ये कंपनी का सबसे तेज चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकता है|

यह भी पढ़ें – रितेश-जेनेलिया की पहली फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ के पूरे हुए 21 साल, इस मौके पर एक्टर ने शेयर की पुरानी तस्वीरें

About Post Author