Samsung Galaxy S23 FE की लॉन्च डेट कन्फर्म, 4500mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ होगा लॉन्च

KNEWS DESK – स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपने नये स्मार्टफोन Galaxy S23 series के लॉन्च डेट की पुष्टि कर दी है|कंपनी ने सोशल मीडिया एक्स पर भारत में नए फोन की लॉन्च तारीख की घोषणा की है। कंपनी ने एक्स पर अपनी कवर इमेज को अपडेट किया है| आपको स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से बताते हैं|

Samsung Galaxy S23 FE

सैमसंग ने एक्स पर अपनी कवर इमेज को अपडेट किया है| सैमसंग गैलेक्सी S23 FE के भारत में 4 अक्टूबर को लॉन्च होने की पुष्टि हो गई है। Tab S9 FE सीरीज भारत में Galaxy S23 FE लॉन्च के ठीक एक दिन बाद 5 अक्टूबर को लॉन्च की जाएगी। सबसे पहले, गैलेक्सी S23 लाइनअप में पॉपुलर स्मार्टफोन, गैलेक्सी S23 FE की घोषणा की जाएगी और फिर, गैलेक्सी बड्स FE के साथ गैलेक्सी टैब S9 FE सीरीज लॉन्च की जाएगी।

3 प्रोडक्ट करेगा लॉन्च

सैमसंग गैलेक्सी S23 FE के भारत में 4 अक्टूबर को लॉन्च होने की पुष्टि हो गई है। Tab S9 FE सीरीज भारत में Galaxy S23 FE लॉन्च के ठीक एक दिन बाद 5 अक्टूबर को लॉन्च की जाएगी। अंत में, गैलेक्सी बड्स FE TWS भी 5 अक्टूबर को लॉन्च होने के लिए तैयार है।

Galaxy S23 FE के स्पेसिफिकेशन्स

Galaxy S23 FE में 6.4-इंच AMOLED डिस्प्ले, फुल HD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, पंच-होल क्यूआउट है| फोन का प्रोसेसर क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 1/एक्सिनोस  2200 चिपसेट मिलेगा| 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज लैस है| सॉफ्टवेयर, एंड्रॉइड 13 वन यूआई 5.1 के साथ मिलेगा| 50MP प्राइमरी कैमरा, OIS, 8MP अल्ट्रावाइड लेंस, 12MP टेलीफोटो लेंस। 10MP सेंसर का फ्रंट कैमरा| 5G, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है| साथ ही 4500mAh बैटरी और 25W चार्जिंग दी गयी है|फोन की कीमत  599 डॉलर (लगभग 49,800 रुपये) होगी।

 Galaxy Tab S9 FE Series के स्पेसिफिकेशन

Tab S9 FE सीरीज के तहत दो नए टैबलेट लॉन्च होने की उम्मीद है। गैलेक्सी टैब S9 FE और टैब S9 FE+। लीक के मुताबिक टैब S9 FE में 10.9 इंच का एलसीडी होगा और गैलेक्सी टैब S9 FE+ में 12.4 इंच का डिस्प्ले होगा और दोनों टैबलेट Exynos 1380 SoC चिपसेट से लैस होगा। गैलेक्सी टैब S9 FE में 8GB रैम और 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज होगी, जबकि Tab S9 FE+ में 8GB/12GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज होगी।

About Post Author