Samsung Galaxy A33 5G में है दमदार डिस्प्ले और कैमरा, जाने फीचर और स्पेसिफिकेशन

भारत में सैमसंग ने पिछले महीने अपने दो नए स्मार्टफोन Galaxy A73 5G और Galaxy A33 5G को अनाउंस किया था। उस वक्त कंपनी ने इन दोनों हैंडसेट्स की कीमतों का खुलासा नहीं था। इस हफ्ते की शुरुआत में सैमसंग ने गैलेक्सी A73 की कीमतों की घोषणा कर दी थी। यह फोन 41,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आता है और इसकी सेल 6 अप्रैल से शुरू हो गई है। अब कंपनी ने अपने गैलेक्सी A33 5G हैंडसेट की कीमत से पर्दा उठा दिया है। इस फोन के 6जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,499 रुपये और 8जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है।

फोन में तीन कलर ऑप्शन

सैमसंग का यह फोन तीन कलर ऑप्शन- ऑसम ब्लैक, ऑसम वाइट और ऑसम पीच कलर ऑप्शन में आता है। इसकी सेल शुरू हो गई है। सैमसंग इंडिया के ऑनलाइन स्टोर से भी इसे आप खरीद सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी A33 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन

फोन में कंपनी 6.4 इंच का फुल एचडी+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको Exynos 1280 SoC मिलेगा।फोटोग्राफी के लिए कंपनी फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ चार रियर कैमरे दे रही है। इनमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो सैमसंग का यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड One UI 4.1 पर काम करता है।

About Post Author