Realme अपना पहला 5G स्मार्टफोन इस महीने करेगी लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत की डिटेल

KNEWS DESK – चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme अपने 5G पोर्टफोलियो को एक्सपेंड कर रही है| कंपनी ने हाल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अनाउंस किया है कि वो C सीरीज में पहली बार कोई 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है| रियलमी की X पोस्ट के अनुसार रियलमी का ये फोन Realme C67 फोन होगा, जो 14 दिसंबर को भारत में लॉन्च किया जा सकता है|

Realme C67 5G India launch date officially announced

डिजाइन

रियलमी के अनुसार उसके अपकमिंग Realme C67 फोन डेमोक्रटाइजर फोन होगा| रियमल ने हाल ही में C51 फोन पेश किया था, जिसमें 5G कनेक्टिविटी नहीं मिलती| Realme C67 की माइक्रोसाइट के अनुसार रियलमी का ये अपकमिंग स्मार्टफोन ग्रीन कलर में पेश किया जाएगा| साथ ही इसमें सर्कुलर मैन कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें दो कैमरा यूनिट विद LED फ्लैश लाइट दी जाएगी. वहीं इस फोन में 50MP AI मैन कैमरा होगा|

Realme C67 के फ्रंट में स्लिम बेज़ेल्स के साथ फ्लैट डिस्प्ले है| डिस्प्ले में फ्रंट कैमरे के लिए सेंटर में पंच होल स्लॉट शामिल है| स्मार्टफोन में गोल किनारों के साथ फ्लैट फ्रेम भी हैं| 7.89 मिमी की मोटाई के साथ Realme C67 अपने सेगमेंट में सबसे पतला 5G स्मार्टफोन होगा| माइक्रोसाइट में रियलमी ने फोन की आईपी रेटिंग और फास्ट चार्जिंग क्षमताओं को छिपाकर रखा है, जिसके आने वाले दिनों में सामने आने की उम्मीद है|

संभावित स्पेसिफिकेशन

अफवाओं के अनुसार Realme C67 स्मार्टफोन की कीमत 15,000 रुपये से कम होगी| Realme C67 तीन अलग-अलग रैम वैरिएंट – 4GB, 6GB और 8GB में आ सकता है| कंपनी स्मार्टफोन को दो रंगों – हरे और बैंगनी रंग विकल्पों में भी पेश कर सकती है|

About Post Author