पोको ने भारत में अपना पॉवरफुल स्मार्टफोन किया लॉन्च, Poco X6 Series के बारे में विस्तार से जानिए

KNEWS DESK – पोको ने भारत में अपनी Poco X6 Series को लॉन्च कर दिया है| सीरिज के के तहत कंपनी ने दो स्मार्टफोन लॉन्च किये जिनके नाम Poco X6 5G और Poco X6 Pro 5G है| इन दोनों स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए पेश किया जा रहा है| Poco X6 Pro 5G कंपनी का ऐसा पहला डिवाइस बना है, जो वेगन लेदर फिनिश और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ लॉन्च हुआ है| फोन के बारे में विस्तार से बताते हैं|

POCO X6 series India launch today: time, how to watch online, expected  specs, price

Poco X6 5G स्पेसिफिकेशन्स

Poco X6 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच की एमोलेड डॉट डिस्प्ले दी गई है जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है| स्क्रीन में प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की कोटिंग दी गई है| इस स्मार्टफोन को Snapdragon 7s Gen 2 मोबाइल प्लेटफॉर्म पर पेश किया गया है और यह दो रैम वेरिएंट में उपलब्ध होगा| यूजर्स इस स्मार्टफोन को 8GB + 256GB और 12GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट में खरीद सकते हैं| फोटोग्राफी के लिए Poco X6 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है| फोन का प्राइमरी सेंसर 64MP का है, जबकि 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है| अगर आप सेल्फी के शौकीन हैं तो इसमें आपको 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा| पावर बैकअप के लिए Poco X6 स्मार्टफोन में 5100mAh की बैटरी दी गई है|

Poco X6 Pro स्पेसिफिकेशन्स

Poco X6 Pro में डुअल सिम सपोर्ट के साथ 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है| इस स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 8300-Ultra प्रोसेसर पर पेश किया गया है| इसमें भी फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा| फोन में मेन सेंसर 64MP का है, जबकि 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है| वहीं सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है|

कीमत और ऑफर्स

Poco X6 5G

स्मार्टफोन के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है, 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है और 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है|

Poco X6 Pro 5G

Poco X6 Pro 5G के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है| 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है|

इन दोनों फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है| फोन की पहली बिक्री 16 जनवरी को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर की जाएगी| इन दोनों फोन पर ICICI Bank कार्ड से पेमेंट करने पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और 2000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी लॉन्च ऑफर के तौर पर दिया जा रहा है|

यह भी पढ़ें – गर्लफ्रेंड के तौर पर कैसी हैं अनन्या पांडे… इसका एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा, कहा- ‘पार्टनर के लिए मैं बहुत पजेसिव…’

About Post Author