वनप्लस ने भारत में OnePlus 12 सीरिज के दो स्मार्टफोन किये लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स, कीमत

KNEWS DESK – स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस ने 23 जनवरी को भारत में एक मेगा इवेंट आयोजित किया था| इस इवेंट में कंपनी ने दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च किया है| इनमें OnePlus 12 और OnePlus 12R का नाम शामिल है| वनप्लस ने इन दोनों फोन को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है| इनमें से वनप्लस 12आर को कंपनी ने पहली बार पूरी दुनिया यानी ग्लोबल मार्केट में पेश किया है| आइए हम आपको इन दोनों फोन के बारे में बताते हैं|

OnePlus 12, OnePlus 12R to Debut in India at 'Smooth Beyond Belief' Event  on January 23: Details | Technology News

OnePlus 12 की कीमत

OnePlus 12 को दो वेरिएंट में पेश किया गया है| इस फोन का पहला वेरिएंट 64,999 रुपये में लॉन्च किया गया है, जिसमें यूजर्स 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा| इस फोन का दूसरा वेरिएंट 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 69,999 रुपये है| यह फोन आज से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, जबकि ओपन सेल 30 जनवरी से शुरू की जाएगी|

OnePlus 12: Design, Specifications, Launch and All That We Know So Far |  Gadgets 360

OnePlus 12R की कीमत

OnePlus 12R को भी दो वेरिएंट में पेश किया गया है| इस फोन का पहला वेरिएंट 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया है, जिसमें यूजर्स 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा| इस फोन का दूसरा वेरिएंट 16GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 45,999 रुपये है| इस फोन की ओपन सेल 6 फरवरी से शुरू होगी| इस फोन को जो लोग पहले  24 घंटे में ऑर्डर करेंगे उन्हें OnePlus Buds Z2 बिल्कुल मुफ्त मिलेगा|

OnePlus 12R with Snapdragon 8 Gen 2 SoC launched in India, price starts at  ₹39,999 | Mint

OnePlus 12 के स्पेसिफिकेशन्स

इस फोन में कंपनी ने 6.82 इंच की क्वॉड एचडी प्लस LTPO 4.0 AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो गोरिल्ला ग्लास विकटस 2 प्रोटेक्शन के साथ आता है| इस फोन की पीक ब्राइटनेस 4500 है, और इसकी रिफ्रेश रेट 1Hz से लेकर 120Hz है| OnePlus 12 में प्रोसेसर के लिए 4nm Snapdragon 8 Gen 3 SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो ग्राफिक्स के लिए Adreno GPU के साथ आता है| इसमें 16GB LPDDR5x RAM और 512GB of UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है| इस फोन का पहला कैमरा 50MP Sony LYT-808 सेंसर, दूसरा कैमरा 48MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है, जबकि तीसरा कैमरा 64MP 3X Periscope Telephoto कैमरा सेंसर के साथ आता है| इनके अलावा इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है| OnePlus 12 में कंपनी ने 5400mAh की बैटरी दी है, जो 100W की फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलैस चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग के साथ आता है| वनप्लस 12 में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और एनएफसी कनेक्टिविटी मिलती है| यह फोन जायरोस्कोप, एक्सेलेरोमीटर, मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है|

OnePlus 12R के स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus 12R में कंपनी ने 6.78 इंच की LTPO 4.0 AMOLED डिस्प्ले दी गई है| इस फोन में प्रोसेसर के लिए Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट दिया गया है| यह फोन Android 14 पर बेस्ड ओएस OxygenOS 14 पर रन करता है| फोन में 16GB LPDDR5x RAM दिया गया है| इस फोन में 50MP Sony IMX890 कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, और 2MP का मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है| इस फोन के अगले हिस्से में कंपनी ने 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है| OnePlus 12R में कंपनी ने 5500mAh की बैटरी दी है, जो 100W की फास्ट चार्जिंग और 50W की वायरलैस चार्जिंग के साथ आता है|

यह भी पढ़ें – छत्तीसगढ़: मुक्तिधाम में सार्वजनिक उपयोग के लिए बनाए गए शेड पर था कब्जा, ग्रामीणों की मांग पर विधायक विजय शर्मा के निर्देश पर हुई बुलडोजर कार्रवाई 

About Post Author