KNEWS DESK – अगर आप भी वॉट्सऐप यूज करते हैं और दिनभर मैसेज की टन-टन से परेशान रहते हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। वॉट्सऐप जल्द ही Logout फीचर लॉन्च करने जा रहा है, जिससे यूजर्स अपने अकाउंट को किसी भी डिवाइस से लॉगआउट कर पाएंगे। बिल्कुल फेसबुक और इंस्टाग्राम की तरह, अब आप जब चाहें, वॉट्सऐप से ‘ब्रेक’ ले सकेंगे।
अब तक क्यों नहीं था Logout फीचर?
वॉट्सऐप में अब तक ऐसा कोई फीचर नहीं था जिससे आप ऐप को लॉगआउट कर सकें। यूजर्स के पास सिर्फ दो ही रास्ते थे—या तो ऐप को डिलीट कर दें या फिर अकाउंट को डिएक्टिवेट कर दें। लेकिन अब मेटा (Meta) कंपनी यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह अहम बदलाव करने जा रही है।
कैसे काम करेगा नया Logout फीचर?
यह फीचर यूजर्स को किसी एक डिवाइस से अपने अकाउंट को लॉगआउट करने की सुविधा देगा। अगर आपने किसी पब्लिक या अन्य डिवाइस में वॉट्सऐप लॉगिन किया है, तो आप उसे आसानी से लॉगआउट कर पाएंगे। मल्टी-डिवाइस यूजर्स के लिए यह बेहद फायदेमंद रहेगा क्योंकि वे अपने सभी लॉगिन्स को कंट्रोल कर सकेंगे।
क्या हैं इस फीचर के फायदे?
-
बेहतर प्राइवेसी और सिक्योरिटी: अगर आपका फोन किसी और के पास चला जाए या आप किसी शेयर किए गए डिवाइस पर लॉगिन करें, तो Logout ऑप्शन से आपकी चैट्स सुरक्षित रहेंगी।
-
डिवाइस कंट्रोल: अब आप देख सकेंगे कि आपका वॉट्सऐप किन-किन डिवाइसेस में एक्टिव है और वहां से लॉगआउट भी कर सकेंगे।
-
स्मार्ट एक्सपीरियंस: मेटा की बाकी ऐप्स जैसे Facebook और Instagram में जो यूजर फ्रेंडली अनुभव मिलता है, अब वही WhatsApp में भी मिलेगा।
Logout फीचर फिलहाल बीटा टेस्टिंग मोड में है। टेस्टिंग सफल रही तो यह अपडेट जल्द ही Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर जारी कर दिया जाएगा।