एक महीने में whatsapp ने भारत में बंद कर दिए 14.26 लाख अकाउंट, जाने वजह

व्हाट्सऐप की एक मासिक रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी में यूजर्स से प्राप्त शिकायतों के आधार पर और उल्लंघनों को रोकने और उनका पता लगाने के लिए अपने स्वयं के मैकेनिजम के माध्यम से 14.26 लाख इंडियन अकाउंट बैन कर दिए गए हैं.

1 फरवरी से 28 फरवरी के बीच 335 शिकायत रिपोर्ट प्राप्त हुईं और 21 अकाउंट पर “कार्रवाई” की गई. प्राप्त कुल रिपोर्टों में से, 194 बैन अपील से संबंधित थे, जबकि अन्य अकाउंट सपोर्ट, प्रॉडक्ट सपोर्ट और सेफ्टी की कैटेगरी में थे.

प्रतिबंधित अकाउंट को किया बहाल

 

रिपोर्ट में कहा गया है, “हम प्राप्त सभी शिकायतों का जवाब देते हैं, उन मामलों को छोड़कर जहां किसी शिकायत को पिछले टिकट का डुप्लिकेट माना जाता है. एक अकाउंट पर ‘कार्रवाई’ की जाती है जब किसी अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है या शिकायत के परिणामस्वरूप पहले से प्रतिबंधित अकाउंट को बहाल किया जाता है.’ रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप द्वारा फरवरी में 14.26 लाख भारतीय अकाउंट को बैन कर दिया गया था.

About Post Author