Coronavirus Update: देशभर में कोरोना के 1, 096 नए मामले, 24 घंटे में 81 की मौत

देश में कोरोनावायरस का खहर एक बार फिर से बढ़ता नजर आ रहा है. बतां दें,  पिछले 24 घंटों में 1,096 नए मामले दर्ज किये गये है. जिसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या 13,000 के आसपास पहुंच गई है.  देशभर में टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 184.66 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. वहीं, भारत का सक्रिय केसलोएड वर्तमान में 13,013 पर है.

एक्टिव केस घटकर 13 हजार 13 हुए

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कल देश में 1 हजार 447 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 13 हजार 13 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 21 हजार 345 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 24 लाख 93 हजार 773 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. देश में अब तक कोरोना से 4 करोड़ 30 लाख 28 हजार 131 लोग संक्रमित हुए हैं.

अबतक 184 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों (Corona Vaccine) की 184 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 12 लाख 75 हजार 495 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 184 करोड़ 66 लाख 86 हजार 260 डोज़ दी जा चुकी हैं.

About Post Author