लखनऊ सुपर जाइंट्स और पंजाब किंग के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में बने ये 2 बड़े रिकॉर्ड…

sports desk, कल शाम हुए लखनऊ सुपर जाइंट्स और पंजाब किंग के मुकाबले में आईपीएल के इस सीजन के  इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बना| बता दें कि पंजाब किंग्स के खिलाफ लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 20 ओवर में 5 विकेट पर 257 रन बनाए | केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाइंट्स ने गजब की बल्लेबाजी दिखाई थी| और इनके टीम के मार्कस स्टोइनिस, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन और आयुष बदोनी का इस विशाल स्कोर में बड़ा योगदान रहा।

PBKS vs LSG highlights, IPL 2023: Lucknow Super Giants crush Punjab Kings  by 56 runs - The Times of India

लखनऊ की तरफ से ओपन करने आए कप्तान केएल राहुल ज़रूर 12 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद से बल्लेबाजों ने पंजाब के गेंदबाजों पर बिल्कुल भी रहम नहीं दिखाया और 257 रन बने। टीम के दूसरे ओपनर बल्लेबाज काइल मेयर्स की तूफानी बल्लेबाजी इस मैच में भी जारी रहा और उन्होंने 4 छक्के व 7 चौकों की मदद से 24 गेंदों पर 54 रन बनाए। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने भी 5 छक्के व 6 चौकों की मदद से 40 गेंदों पर 72 रन की पारी खेली। निकोलस पूरन ने 19 गेंदों पर 45 रन जबकि आयुष बडोनी ने 24 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली। लखनऊ ने 20 ओवर में 257 रन बनाए|

IPL 2023: LSG vs PBKS: Head-to-head, Lucknow Super Giants vs Punjab Kings,  highest total, lowest total, most runs, most wickets, highest individual  runs, highest individual wickets | Zee Business

आईपीएल इतिहास के 5 सबसे बड़े स्कोर 

  1. 263/5 – आरसीबी बनाम पीडब्ल्यूआई, बैंगलोर, 2013
  2. 257/5 – एलएसजी बनाम पीबीकेएस, मोहाली, 2023
  3. 248/3 – आरसीबी बनाम जीएल, बैंगलोर, 2016
  4. 246/5 – सीएसके बनाम आरआर, चेन्नई, 2010
  5. 245/6 – केकेआर बनाम पीबीकेएस, इंदौर, 2018

जो आईपीएल के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है सबसे बड़ा स्कोर 2013 में बंगलौर के चिन्नास्वामी में आरसीबी ने पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 263 रन बनाए थे।

LSG vs PBKS Highlights, IPL 2023: Sikandar Raza Fifty Guides Punjab Kings  To 2-Wicket Win Over Lucknow Super Giants | Cricket News

आईपीएल इतिहास में एक मैच में पड़े सबसे ज्यादा चौके और छक्के

  1. 42 (21, 21) – आरसीबी बनाम पीडब्ल्यूआई, बैंगलोर, 2013
  2. 41 (27, 14) – एलएसजी बनाम पीबीकेएस, मोहाली, 2023
  3. 39 (24, 15) – केकेआर बनाम पीबीकेएस, इंदौर, 2018
  4. 38 (30, 8) – मुंबई बनाम एसआरएच, अबू धाबी, 2021

इस मैच में पंजाब के खिलाफ लखनऊ की तरफ से 27 चौके व 14 छक्के लगे। लखनऊ आईपीएल में किसी मैच में सबसे ज्यादा चौके व छक्के लगाने के मामले में आरसीबी के बाद दूसरे नंबर पर आ गई। आरसीबी ने साल 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ हुए मुकाबले में 42 यानी 21 छक्के व 21 चौके लगाए थे।

About Post Author