13वें ओवर में हुए संजू सैमसन के रन आउट ने बदला पूरे मैच का रुख़…

sports desk, आईपीएल के इस सीजन में अपने पहले तीन मैच लगातार जीतने के बाद राजस्थान को कल एक रोमांचक मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथो 10 रनों से हार मिली| चार साल बाद अपने होम ग्राउंड पर खेल रही राजस्थान ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को 154 रनों पर रोक दिया इसके बाद इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान 20 ओवरों में केवल 144 रन ही बना सकी|

RR vs LSG Highlights, IPL 2023: Avesh Khan Takes 3 Wickets As Lucknow Super  Giants Beat Rajasthan Royals By 10 Runs In Thriller | Cricket News

राजस्थान रॉयल्स की ताकत है उसकी बल्लेबाजी फिर बात करें अगर हम जॉस बटलर,  हेटमायर या फिर संजू सैमसन की मगर कल के मैच में हुए एक रन आउट ने इस दमदार लाइनअप को ध्वस्त कर दिया| राजस्थान के लिए ओपन करने आए यशस्वी जायसवाल और जॉस बटलर ने टीम को दमदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की।

RR vs LSG Highlights: Bowlers shine as Lucknow Super Giants gun down Rajasthan  Royals for fourth win | Cricket News - Times of India

रवि बिश्वोई की गुगली गेंद पर बटलर ने फ्लिक करके गेंद को खेला, रन लेने के लिए दोनों खिलाड़ियों के बीच तालमेल अच्छा नहीं रहा इसी कारण संजू सैमसन को देरी हो गई। डाइव लगाने के बावजूद सैमसन को वापस लौटना पड़ा। संजू सैमसन ने बटलर के लिए अपने विकेट की कुर्बानी दी| और बस यहीं से पूरा मैच पलट गया। सैमसन के बाद विकेट की ऐसी झड़ी लगी कि पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।

RR vs LSG Highlights: Avesh Khan, Marcus Stoinis Shine with Ball as Lucknow  Super Giants hand Defeat to Rajasthan Royals in a low-score Thriller,  Follow IPL 2023 Live

बता दें कि इस हार के बावजूद भी राजस्थान टेबल के टॉप पर बनी हुई है।

About Post Author