राजस्थान से अपनी पिछली हार का बदला लेने सवाई मानसिंह स्टेडियम में उतरेगी माही की चेन्नई सुपर किंग

SPORTS DESK, आईपीएल 2023 में आज शाम का मुकाबला है राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वो भी राजस्थान रॉयल्स के होम ग्राउंड यानि सवाई मानसिंह स्टेडियम में बता दें कि इस सीजन में दोनों टीमों के बीच यह दूसरी टक्कर होगी। इससे पहले राजस्थान ने चेन्नई को उसके होम ग्राउंड यानि चेपक पर एक बेहद ही क्लोज मुकाबले में 3 रन से मात दी थी। तो आज माही की पलटन अपनी हार का बदला चुकाने के लिए राजस्थान से शाम साढ़े सात बजे भिड़ेगी|

CSK Vs RR Dream11 Prediction: Fantasy Cricket Tips, Today's Playing 11,  Player Stats, Pitch Report For IPL 2023, 37th Match - EKAADHAR

देखा जाये तो चेन्नई सुपर किंग्स पॉइंट्स टेबल में टॉप पोजिशन पर काबिज है तो वहीं राजस्थान रॉयल्स तीसरे स्थान पर है। चेन्नई ने अपने आखिरी दोनों मुकाबले जीते हैं तो वहीं राजस्थान ने अपने आखिरी दोनों मैच गंवाए हैं। देखा जाये तो ऑलओवर हेड-टू-हेड में चेन्नई सुपरकिंग्स का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच कुल 27 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 15 में सीएसके तो 12 में राजस्थान की टीम जीती है।

RR vs CSK Dream 11 Prediction: राजस्थान के खिलाफ चेन्नई का 'डबल मकसद', इन  खिलाड़ियों पर होगी नजर | RR vs CSK Dream 11 Prediction IPL 2023 match 37  today Rajasthan Royals

आज के मैच से पहले अगर बात करें दोनों टीमों के कॉम्बिनेशन की तो एमएस धोनी की सीएसके में कोई बदलाव होना बहुत ही मुश्किल लग रहा है, क्योंकि सीएसके की गाड़ी इस वक्त जीत की पटरी पर रफ्तार में दौड़ रही है।

CSK vs RR IPL 2023: MS Dhoni heroics in vain as Rajasthan Royals beat Chennai  Super Kings by 3 runs | Cricket News - Times of India

चेन्नई के खिलाफ राजस्थान की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव माना जा रहा है कि हो सकता है। प्लेइंग इलेवन में ध्रुव जुरेल की जगह रियान पराग को लाया जा सकता है। हालांकि रियान का प्रदर्शन अभी तक सीजन में कुछ खास नहीं रहा है। राजस्थान की टीम में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में देवदत्त पाडिकल को मौका मिल सकता है।

About Post Author