देश मे पहलवान ने पदकों की झंडी

भारत मे पहलवानों ने शुक्रवार को राष्ट्रमंडल खेलों में पदकों के झंडे गाढ़ दिए हैं |ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया ,दीपक पुनिया और साक्षी मलिक ने स्वर्णिम शुरुवात दिलाई जबकि अंशु मालिक को पदार्पण करते हुए रजत पदक मिला |दिव्या काकरान और मोहित ग्रेवाल को कास्य पदक मिला | साक्षी मालिक ने 62 किग्रा के फाइनल मुकाबले में कनाडा की एना गोंडिनेज गोंजालेस को चित कर स्वर्ण पदक को  अपने नाम कर लिया | यह साक्षी का राष्ट्रमण्डल खेलों में पहला स्वर्ण पदक हैं |साक्षी इससे पहले राष्ट्रीय  खेलों में रजत और  कास्य  जीत चुकी हैं | बजरंग मरीशस के जीन गुलियाने जोरिस बाडोंऊ को महज एक मिनट में पटखनी देकर 6-0 की जीत से सेमीफाइनल  मे पहुचे |उन्हे फाइनल में पहुचने में दो मिनट से भी कम  समय लगा  जिसके लिए उन्होंने शुरुआती दौर में नौरु के लोवे बिंघम को गिराकर 4-0 से आसान जीत दर्ज की |वही अंशु मालिक ने 57 किग्रा फ्रिसटाइल में नाइजीरिया की ओड्डनायो फोलासाडे से 3-7 से हार गई अंशु ने इससी पहले हर मुकाबले में दबदबा बनाया रखा !

About Post Author