क्या “डार्लिंगस” से आलिया बनी लोगों की ‘डार्लिंग’?

आलिया भट्ट की फिल्म ‘डार्लिंगस’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में शेफाली अपनी बेटी आलिया का हर चीज में साथ देती है। फिल्म की पूरी कहानी ही आलिया,विजय और शेफाली के इर्द गिर्द घूम रही है।  इंटरनेट पर मूवी के ट्रैलर रिलीज से ही इसके बॉइकाट की मांग शुरू हो गई थी, लोगों का कहना था की फिल्म में आलिया मर्दों पर अत्याचार को बढ़ावा देरी है।

पर मूवी के रिलीज के बाद आलिया भट्ट, शेफाली शाह और विजय वर्मा की ऐक्टिंग को लोगों ने बहुत पसंद किया।

कहानी की बात करें तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट से लगता है की फिल्म में विजय को शराब की लत लग जाती है और अपनी पत्नी के साथ मार पीट करता है। बाद में आलिया और शेफाली इसका बदला लेते है। बॉलीवुड में इसको लेकर काफी बज़ है कुछ को मूवी अच्छी लगी तो वही कुछ इसे खास नहीं बता रहे।

एक ट्विटर यूजर ने फिल्म को एवरेज स्टार दिए,कहा फिल्म को एक्टर्स के पर्फोंमेंस के लिए देखा जा सकता है,  फिल्म में थोड़ा ह्यूमर और कॉमेडी भी है।

किसी ने डार्लिंगस को बेस्ट ओटीटी फिल्म भी बताया, उन्होंने कहा की फिल्म शुरू से लेकर आखिरी तक आपको पसंद आएगी।

About Post Author