KNEWS DESK- 12 अप्रैल 2025 शनिवार का दिन उन जातकों के लिए बहुत खास है, जिन जातकों की राशि में शनि की साढ़े साती है। शनिवार को 2025 के चैत्र माह में पड़ने वाली पूर्णिमा तिथि हनुमान जयंती मनाई जा रही है और विशेष संयोग के साथ आज की तिथि में हनुमान जयंती है। धार्मिक मान्यता है कि इस विशेष संयोग में पड़ने वाली हनुमान जयंती में कुछ विशेष उपायों के साथ यदि हनुमान जी की पूजा की जाती है तो उस राशि के जातकों पर शनि की साढ़े साती के प्रकोप का असर नहीं होता।
आज के दिन करें ये उपाय
1-आज के दिन सुबह स्नान करने के बाद हनुमान जी के मंदिर जाएं या घर में हनुमान जी की प्रतिमा के सामने बैठें और पूजा करें. फिर, हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का दीपक जरूर जलाएं और सुंदरकांड का पाठ करें। ऐसा करने से शनि के दुष्प्रभाव कम होता है।
2-ज्योतिषियों के मुताबिक हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हनुमान जी को पान बीड़ा चढ़ाएं और इस दिन आपको 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करना है, उसके बाद आपको शनि चालीसा का भी पाठ करना है। इससे दोंनो की आशीर्वाद आपको मिलेगा।
3-हनुमान जयंती वाले दिन जब आप बजरंगबली जी के दर्शन करें तब उनके दाहिने पैर पर चढ़े सिंदूर से तिलक करें और कुछ सिंदूर को लेकर घर आएं। फिर, वह तिलक परिवारवालों को दें इससे आपके जीवन की सभी नकारात्मकता समाप्त हो जाएगी।
4-इस दिन आप बजरंग बाण का 11 बार पाठ करेंगे तो आपकी बड़ी से बड़ी इच्छा स्वयं हनुमान जी पूरी करेंगे।
5-इस दिन अगर आप राम नाम का जाप करते हैं और यह 108 बार लिखते हैं तो इससे हनुमान जी प्रसन्न होकर आपकी सारी इच्छाएं पूरी करेंगे।