पुलिस के हत्थे चढ़ा बिश्नोई गैंग का सदस्य

पुलिस के हत्थे चढ़ा बिश्नोई गैंग का सदस्य
देश में लोगों की सुरक्षा और समाज में शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस बल चैबीसों घण्टे कार्य करती है बावजूद इसके समाज में भय पैदा कर लोगो को डराकर उनसे उनकी गाढ़ी कमाई को फिरौती के तौर पर लेने वाले गैंग के सदस्यों के हौसले लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला सामने आया है जहां कालसी के एक ठेकेदार से रंगदारी के तौर पर लाखों रूपये की मांग की गयी। ठेकेदार ने पहले तो डर के एक लाख रुपये दे दिये लेकिन लगातार फिर से लाखों रुपये की मांग किये जाने पर ठेकेदार ने इसकी शिकायत पुलिस से करी जिसके बाद पुलिस ने नंबर ट्रेस कर बदमाश को आगरा से धर दबोचा।

खुद को बताया बिश्नोई गैंग का सदस्य
बीते समय गायक सिद्धू मूसेवाला को जान से मारने के बाद कुख्यात बिश्नोई गैंग काफी चर्चा में रहा। बदमाश ने खुद को इसी गैंग का सदस्य बताया जिस कारण ठेकेदार बहुत डर गया साथ ही उसने भेजे गए अकाउंट में 20 से 30 लाख रुपये की रंगदारी की मांग करी पैसे न मिलने पर उसके परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी जिससे डरकर ठेकेदार दयाराम ने एक लाख रुपये उक्त खाते में भेज दिए लेकिन बार बार पैसो की मांग से तंग आकर ठेकेदार ने पुलिस को इसकी शिकायत करी। जिसके बाद पुलिस ने बदमाश को उत्तर प्रदेश के आगरा में धर दबोचा पुलिस अब उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल उसके नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कमलेश उपाध्याय ने रविवार को मामले का खुलासा कर बताया कि इस जांच में उत्तर प्रदेश क्राइम ब्रांच भी उनका सहयोग दे रही है।

About Post Author