जमीन के नाम पर ठगे साढ़े चार करोड़ रूपये

उत्तराखंड, देहरादून: शहर में जमीन के नाम पर ठगी के केस लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। जमीन के नाम पर करोड़ों रूपये की ठगी के मामले आये दिन देखने सुनने को मिलते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, राजधानी देहरादून में ऋषिकेश के एक व्यवसायी से जमीन को लेकर साड़े चार करोड़ रूपये की ठगी की गयी। मामले में आरोपियों ने एक मृत व्यक्ति के फर्जी दस्तावेज दिखाकर ठगी की, ठगी की शिकायत करने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इसमें एक आरोपी को गिरफ्तारी  भी हो चुकी है। मामले में एक अधिवक्ता और एक कांग्रेस के नेता का नाम भी शामिल है।

 

मृतक व्यक्ति के जाली दस्तावेज बना, की ठगी

मामले का खुलासा एसएसपी कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान वरिष्ट पुलिस अधीक्षक ने किया। वरिष्ट पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि बीते दो दिन पूर्व अशोक अग्रवाल निवासी पौड़ी गढ़वाल ने पुलिस की दी गई शिकायत में बताया कि उन्हें एक व्यक्ति ने क्लेमेन्टाउन क्षेत्र में सहारनपुर रोड पर एक जमीन दिखाई। रोहित पांडे को मालिक बताया गया। सौदे को पक्का कांग्रेस नेता विजय सारस्वत के घर में किया गया। साढ़े ग्यारह करोड़ में सौदा होने के बाद 30 लाख बयाना दे दिया गया। जिसके बाद कागजी कार्रवाही पूरी की गयी। लेकिन समय के अभाव के कारण रजिस्ट्री नहीं हो सकी। जिसके बाद आरोपितों ने पीड़ित अशोक से चार करोड 20 लाख रुपये लिए। जिसके बाद रजिस्ट्री करवायी गयी। लेकिन इसके बाद भी अशोक को जमीन का कब्जा नहीं दिलाया गया। इसके साथ ही पैसे वापस मांगने पर नहीं लौटाये।

About Post Author