जोशी पहुंचे मेहलचौरी

गैरसैण। राज्य के कृषि मंत्री गणेश जोशी बीते रोज गैरसैंण से तारीख 12 किमी दूर मेहलचौरी पहुंचे. जोशी ने मेहलचौरी पहुंचकर औषधीय एवं सगंध पादप संस्थान की स्थापना के लिए जमीन का निरीक्षण किया। इसी अवसर पर जोशी ने 500 नाली जमीन संस्थान केा देने पर स्थानीय जनता का आभार जताया।

वहीं कृषि मंत्री ने निरीक्षण के दौरान कहा कि संस्थान के पास शासन से स्वीकृत 9.4 हेक्टेयर भूमि है। और इस भूमि पर 100 से अधिक प्रजाति के औषधीय और औद्यानिकी फसलों पर काम किया जा रहा है।और इस साल अप्रैल में मेहलचौरी में 6 करोड़ की लागत से कार्यालय भवन कमरो के साथ ही सभागार का निर्माण भी किया जाएगा। जिसके साथ ही यहां बीएससी और एमएससी कृष्ण की पढ़ाई भी कराई जाएगी। जिससे यहां के बच्चे कृषि के क्षेत्र में भी अच्छे रोजगार के अवसरों पर काम कर सकेगे। और साथ ही यहां के स्थानीय लोगों केा कृषि उद्यानिकी का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

About Post Author