उत्तरकाशी में देर रात घरों में लगी भीषण आग 

उत्तरकाशी | उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के एक बड़कोट में देर रात को तहसील के राणा गांव में तीन घरों में भीषण आग लग गई। देर रात को पुलिस और फायर सर्विस वालों की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया ताकि जल्द से जल्द आग पर काबू किया जा सके लेकिन आग इतनी विकराल रूप ले चुकी थी कि टीम और गाँव वालों को बहुत कड़ी मेहनत करनी पड़ी तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। इतनी भीषण आग लगने के बाद घर का खाद्यान्न व घरेलू सामान जलकर बुरी तरह राख हो गया लेकिन इतना बचाव हो गया कि इस आग की चपेट में कोई भी व्यक्ति और पशु नहीं आया।

आग सोमवार को देर रात डेढ़ बजे गांव के बीचोंबीच अचानक मकानों में भड़क उठी। आग इतनी तेजी से बढ़ी कि उसने तीनों मकानों को बहुत जल्दी अपनी चपेट में ले लिए था। फायर टीम आने से पहले गांव के निवासियों ने आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया था। आग को जल्दी रोका गया ताकि  और घरों को अपनी चपेट में ना ले। गांव के राजेंद्र सिंह, सोवेंदर सिंह व भरत सिंह का मकान जल कर बुरी तरह राख हो गया है। जबकि एक और मकान इस आग से प्रभावित हुआ है लेकिन ज्यादा आग उस घर तक नहीं पहुंच पाई। आग कैसे लगी यह अभी पता नहीं लगाया जा रहा है. साथ में यह भी कहा जा रहा है कि आग शायद शॉर्ट सर्किट की वजह से ना लगी हो। गांव के मुकेश पंवार ने तहसील प्रशासन से आग से हुई बुरी क्षति का आंकलन कर प्रभावितों को उचित मुआवजा देने के लिए मांग की है।

About Post Author