कालसी में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विपक्ष पर हुए हमलावर

Uttarakhand : बीते रविवार को कालसी में हुए यमुना शरदोत्सव क्रीड़ा व सांस्कृतिक समिति की ओर से आयोजित शरदोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सीएम धामी पहुंचे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी परीक्षा के मुद्दे को राजनीतिक रूप देकर सिर्फ अपनी राजनीति साध रही है। उत्तखण्ड के युवाओं को बरगलाकर, बहला फुसलाकर सिर्फ अपनी राजनीतिक मंशा को पूरा करने में लगी है। साथ ही उन्होंने विपक्ष पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर कौन हमारे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है उसे बर्बाद कर रहा है। यह सवाल हम सभी के मस्तिष्क में है और हमें इसका उत्तर ढूढ़ना होगा। सरकार ने लगातार परीक्षाओ में हो रही गड़बडी करने वालों पर सख्त कार्यवाही की है। और लगातार इस दिशा में और सुधार किये जा रहे हैं। सरकार ने अब इसमें और सख्त प्रावधान किये हैं। जिसमें उम्र कैद या दस वर्ष की कैद के साथ ही दोषियों की संपत्ति जब्त करने जैसे सख्त प्रावधान किये गये हैें। और इसका अध्यादेश भी लागू कर दिया गया है। साथ ही धांधली में शामिल अब तक गिरोह के साठ से अधिक पर कार्यवाही की जा चुकी है। विपक्ष पर हमला करते हुए सीएम धामी ने कहा कि आज तक नकल माफिया की गर्दन पर हाथ क्यों नहीं डाला गया। क्या किसी सीएम ने आजतक नकल माफिया को जेल भेजा। परीक्षाओं में गड़बड़ी पाये जाने पर क्या इससे पहले कभी परीक्षाओं को निरस्त किया गया। किसकी सरकार के समय में नकल पर लगाम लगाने को लेकर देश का सबसे सख्त कानून लाया गया।

About Post Author