चार धाम यात्रा: 1.27 लाख श्रद्धालुओं ने कराया पंजीकरण

देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड की लाइफ लाइन और सनातन संस्कृति के  आस्था के केन्द्र चार धाम यात्रा शुरू होने के लिए अब 2 महिने से भी कम का समय रह गया है।

प्रदेश सरकार ने यात्रा के विधिवत संचालन और यात्रा में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा की है। यात्रा के लिए पंजीकरण 21 फरवरी से ही शुरू कर दिये गये थे।

बद्रीनाथ और केदारनाथ यात्रा दर्शन के लिए अभी तक कुल एक लाख 27 हजार तीर्थ यात्रियो ने पंजीकरण करा लिया है। पंजीकरण शुरू होने के एक हफ्ते के अंदर ही इतनी बडी संख्या में आवेदन यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की बहुत बडी संख्या के आसार है।

सूत्रों के अनुसार अभी तक  केदारनाथ धाम के लिए अभी तक 70 हजार और बद्रीनाथ धाम के लिए 57 हजार यात्रियों ने पंजीकरण कराया है। जबकि अभी तक गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए सरकार द्वारा पंजीकरण शुरू नहीं किये गये है। अभी केवल बद्री केदार के लिए ही आवेदन शुरू किये गये है।

About Post Author