योगी सरकार ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर किया बड़ा फैसला, स्कूलों में रामायण से जुड़े प्रसंगों पर होगी प्रतियोगिता

KNEWS DESK – अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य श्रीराम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा की तिथि को इतिहास में अमर बनाने में जुटी योगी सरकार इस अभूतपूर्व आयोजन के जरिए प्रदेश के नौनिहालों में भी श्रीराम के आदर्शों को उतारने के लिए संकल्पित है। इस कड़ी में स्कूलों में रामायण से जुड़े प्रसंगों पर चित्रकला लेखन वेशभूषा व रामायण गायन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

Gorakshpeeth Donates Rs 1.01 Crore For Ram Temple In Ayodhya | योगी आदित्यनाथ की गोरक्षपीठ ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिया 1.01 करोड़ का दान

स्कूलों में प्रतियोगिताएं का होगा आयोजन 

प्रदेश सरकार की ओर से रामायण से जुड़े विभिन्न प्रसंगों पर आधारित चित्रकला, लेखन, वेशभूषा व रामायण गायन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता यूपी के सभी बेसिक व माध्यमिक स्तर के विद्यालयों में होगी।

यही नहीं अयोध्या के विभिन्न घाटों व स्थलों पर रामायण से जुड़ी कलाकृतियों की स्थापना की जानी है। इन कलाकृतियों की आधुनिक रूप से साज-सज्जा प्रस्तावित है। कलाकृतियों के निर्माण का कार्य उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों द्वारा कराया जाना प्रस्तावित है।

संस्कृति विभाग जारी करेगा 100 करोड़

संस्कृति विभाग की ओर से अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के आयोजन के दृष्टिगत लगभग 100 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। रामोत्सव के अंतर्गत प्रतियोगिताओं व मूर्तिकला-चित्रकला के जरिए युवाओं को प्रेरित करने के लिए भी बजट खर्च होगा। प्रतियोगिताओं पर 4 करोड़ और मूर्तिकला-चित्रकला पर ढाई करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। युवाओं को रामायण के प्रसंग से अवगत कराने के उद्देश्य से होने वाला यह कार्यक्रम अलौकिक, दिव्य व भव्य होगा।

यह भी पढ़ें- इंटरनेट सेवा नहीं होगी बंद, भ्रामक सूचना फैलाने वालों पर पुलिस करेगी कार्रवाई

About Post Author