सम्भल : बिजली चेकिंग को पहुंची प्रवर्तन दल की पुलिस टीम को दबंगों ने दौड़ाया,वीडियो वायरल,6 आरोपी हुए गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश, सम्भल। संभल जिले की सदर कोतवाली इलाके में बिजली चेकिंग को पहुंची विजिलेंस टीम को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा है विजिलेंस टीम को दबंगों ने दौड़ाया है यही नहीं दबंगों ने विजिलेंस टीम से ना सिर्फ अभद्रता की है बल्कि वर्दी उतरवाने की धमकी भी दी है विजिलेंस टीम को धमकी देते शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है डीएम के नाम पर वर्दी उतरवाने की धमकी देने का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने अब बड़ी कार्रवाई की है पुलिस ने एक नामजद सहित 26 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

दरअसल आपको बता दें कि पूरा मामला संभल सदर कोतवाली इलाके के ग्राम सैफ खां सराय का है जहां गुरुवार को बिजली विभाग की प्रवर्तन दल की पुलिस टीम बिजली चोरी की चेकिंग को पहुंची थी चेकिंग के दौरान गांव के दबंग लोगों ने बिजली टीम को घेर लिया गांव के लोगों ने बिजली विभाग की टीम से जमकर अभद्रता की यही नहीं एक शख्स ने वर्दीधारी टीम को धमकी भी दी जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स विजिलेंस टीम को धमका रहा है जिसमें वह कहता नजर आ रहा है कि तुम लोगों की वर्दी उतरवा दूंगा डीएम साहब से बात हो गई है इन लोगों को लेकर जा रहा हूं यही नहीं वायरल वीडियो में शख्स विजिलेंस टीम से कहता नजर आ रहा है कि तुम्हें मैं खाने नहीं दूंगा तुम लोग 4 करोड़ रुपए की वसूली कर चुके हो इस दौरान विजिलेंस टीम में शामिल एक दरोगा और दो सिपाही पूरी तरह से असहाय नजर आए हालांकि एक सिपाही पूरी घटना का वीडियो बनाता रहा हालांकि गांव के लोगों ने भी वीडियो बनाई अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है इस मामले में विजिलेंस टीम के उप निरीक्षक जयशंकर चौधरी ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि विजिलेंस टीम की और से एक मुकदमा दर्ज कराया है वायरल वीडियो के आधार पर एक नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है फरार अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा गौरतलब हो कि पुलिस ने जिस नामजद शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है उसका नाम जिया है जिले के अधिकारियों का खास बताने वाले जिया को पुलिस ने फिलहाल गिरफ्तार कर लिया है चर्चा है कि आरोपी जिया कई अधिकारियों के साथ दिखाई भी देता है यही वजह है कि उसने विजिलेंस टीम पर रोब झाड़ दिया लेकिन अब पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

About Post Author