टेरर फंडिंग के मामले में NIA की छापेमारी, 2 लोगों को किया गिरफ्तार

सिवनी, टेरर फंडिंग के मामले में एनआईए बेंगलुरु और सिवनी पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए नगर के शहीद वार्ड में रहने वाले अब्दुल अजीज सल्फी शोएब खान और अकरम के घर की तलाशी ली गई जहां कंप्यूटर की हार्डडिस्क, आपत्तिजनक साहित्य जब्ती कर पुलिस ने अकरम को छोड़कर अब्दुल अजीज सल्फी और शोएब खान को लेकर एनआईए की टीम जबलपुर के लिए रवाना हो गई। पुलिस ने बताया कि प्रकरण क्रमांक 46/2021 दिल्ली में UAPA में टेरर फंडिंग की धारा 718 के तहत गिरफ्तार एक आरोपी ने इन लोगों का नाम लिया था ,सूचना के आधार पर एनआईए बेंगलुरु की टीम कल देर रात सिवनी पहुंची जहां पुलिस और एनआईए की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया था जिसमें से अब्दुल अजीज सल्फी और शोएब खान को पूछताछ के लिए एनआईए की टीम अपने साथ ले गई वहीं अकरम को यही छोड़ दिया गया

है।

 

About Post Author